Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022 | राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022 | राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती | Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) | Rajasthan Basic & Senior Computer Instructor Recruitment 2022 | RSMSSB Computer Instructor | Rajasthan Computer Instructor 2022 | RSMSSB Recruitment 2022 | Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022 in Hindi | RSMSSB Computer Instructor Admit Card | RSMSSB Computer Instructor Exam. 

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022 राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए ऑनलाईन फार्म का नोटिफिकेशन आ चुका हैं, जो अभ्यार्थी इस वैकेन्सी का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए खुशखबरी हैं।

इस ऑनलाईन आवेदन फार्म को आप 08 फरवरी 2022 से आप आनलाईन भर सकते हैं, और इस आनलाईन आवेदन फार्म भरने की आखिरी तारीख 09 मार्च 2022 तक आप इस फार्म को भर सकते हैं। इस आखिरी तारीख के बाद आप इस आवेदन को नहीं भर सकते हैं।

इस आनलाईन फार्म को जल्द से जल्द आप हमारी वेबसाइड के माध्यम से आसानी से भर सकते हैं, और इस भर्ती से रिलेटेड सारी जानकारी हमारे वेबसाइड के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल को पूरा पढ़े। 

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022 Fees | आवेदन शुल्क-

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022 राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख 09 मार्च 2022 तक ही इस आवेदन शुल्क को आप जमा कर सकते हैं, और इस आवेदन शुल्क को बहुत ही ध्यान से आनलाईन पेमेंट करे, क्योंकि एक बार पेमेंट करने के  बाद आपका शुल्क को वापस नहीं किया जायेगा, इसलिए बहुत ही ध्यानपूर्वक इस आनलाईन आवेदन शुल्क को जमा करे। इस आवेदन फार्म के लिए शुल्क जो लिया जायेगा अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क को लिया जायेगा, जिसे नीचे टेबल के  माध्यम से समझाया गया-

जनरल (GEN) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 450/- रूपयें
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)  NCL 350/- रूपयें
अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) 250/- रूपयें
Correction शुल्क300/- रूपयें
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल Emitra CSC Center, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान आप आसाना से कर सकते हैं।

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022 Age | आयु सीमा-

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए भर्ती बोर्ड की तरफ से आपकी आयु सीमा निर्धारित किया गया हैं। राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त दिया जायेगा। 

इस आवेदन फार्म के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होना अनिवार्य हैं, और अधिकतम 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से कम व 40 वर्ष से अधिक हैं तो आप इस राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती ऑनलाइन फार्म को नहीं भर सकते हैं।

01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो, और आवेदक की आयु 40 वर्ष से ज्यादा न हुआ हो।

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022 Vacancy Details-

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए  कुल वैकेन्सी 10157 पद भर्ती बोर्ड की तरफ से कुल पद निकाले गये हैं। जिसे नीचे टेबल के माध्यम से अच्छे से समझाया गया हैं-

पद का नाम

Area / क्षेत्र

कुल

योग्यता

बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर

Non TSP

8974

Bachelor Degree with A Level / PGDCA OR BE / B.Tech in CS / IT / ECE / EE / EEE / EIC / TIE OR B.SC in CS / IT OR BCA.

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के पढ़े।

TSP

888

सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर

Non TSP

282

Master in Engineering ME / M.Tech in CS / IT / Electronics and Communication / Electrical Engineering / Electrical Electronics Engineering / ETE / EIE / M.Sc in CS / IT / MCA.

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के पढ़े।

TSP

113

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022 आवश्यक दस्तावेज-

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details. Photo, Sign, ID Proof, Etc.

सभी आवश्यक दस्तावेज को आनलाईन फार्म भरने के समय ध्यानपूर्वक सारी डिटेल्स को जरूरत आपको पडे़गी, आनलाईन फार्म भरने के बाद आप एप्लीकेशन फार्म को सेव या प्रिन्ट करके निकाल ले जो भविष्य में आपके काम आयेगा।

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022 लिखित परीक्षा | Syllabus-

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए परीक्षा कुल 200 अंकों की  वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type With Multiple Choice) होगी, इस परीक्षा मे दो पेपर होगा, निम्नलिखित विषयों को नीचे अच्छे से समझाया गया हैं-

पेपरप्रश्नअंक
पेपर I 100 प्रश्न100 अंक
पेपर II100 प्रश्न100 अंक
कुल200 प्रश्न200 अंक

नोट- देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक हैं।

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022 निगेटिव मार्क्स-

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए अभ्यार्थी के गलत उत्तर के लिए वन बाई थर्ड यानि 0.33 नकारात्मक अंक को काटा जायेगा, और सही उत्तर के लिए 01 अंक दिया जायेगा, इसलिए बहुत ही ध्यान से पेपर का सही उत्तर पर क्लिक करें और नकारात्मक अंक से बचे।

परीक्षा 200 अंकों की होगी। दो पेपर होंगे। पेपर-I 100 अंकों का होगा और पेपर-II 100 अंकों का होगा।

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022 Exam Syllabus-

सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर Senior Computer Instructor के पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की योजना और पाठ्यक्रम:-

पेपर I-

  1. प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंक का होगा।
  2. प्रश्न पत्र की अवधि 2.00 घंटे की होगी।
  3. प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय 100 प्रश्न होंगे।
  4. पेपर में निम्नलिखित विषय शामिल होंगे: –
  • कला और संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के विज्ञान संबंधी मामले।
  • सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिंदु शामिल होंगे:-

अ. तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता।

ब. निर्णय लेना और समस्या का समाधान।

स. सामान्य मानसिक क्षमता।

द. मूल संख्या – संख्याएं और उनके संबंध, परिमाण के क्रम, आदि। (कक्षा हाईस्कूल 10 स्तर)

त. डेटा इंटरप्रिटेशन – चार्ट, ग्राफ़, टेबल, डेटा पर्याप्तता, आदि (कक्षा हाईस्कूल 10 स्तर)

पेपर II-

  1. प्रश्न पत्र अधिकतम 1 00 अंक का होगा।
  2. प्रश्न पत्र की अवधि 2.00 घंटे की होगी।
  3. प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय 100 प्रश्न होंगे।
  4. उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा।
  5. पेपर में निम्नलिखित विषय शामिल होंगे: –

i- Pedagogy (शिक्षा शास्त्र)

ii- Mental Ability: Decision making and Problem solving, Data Interpretation, Data Sufficiency, Logical Reasoning and Analytical Ability , Major developments in the field of Information Technology.

iii- Fundamentals of Computer: Number system, arithmetic operations, introduction to various categories of computer language, functional details of Input and Output devices.

iv- Programming Fundamentals: C, C++, Java, DotNet, Artificial Intelligence (AI), Machine learning, Python and BlockChain, programming, data types (Built-in and user define d), Scope of variables, precedence of operators, control flow, functions, an-ays pointers structures, and unions, enumerated data-types and file handling, command-line arguments.

V- Object Oriented Programming using C++ and JAVA: Objects and classes. Inheritance, polymorphism, event and exceptions handling, files, and streams.

VI- Data structures and Algorithms: Abstract data types, A1rnys as data structures, linked list v/s array for storage, stack and stack operations, queues, binary trees, binary search trees, graphs, and their representations, sorting and searching, symbol table.

VII- Algorithms: Tree traversals, Branch and bound and greedy methods, the complexity of algorithms.

VIII- Digital Logic Systems: Boolean expressions K-maps, TTL and CMOS logic fan1ilies, combinational logic design using half/full adders, Sub tractors, and multiplexer, synchronous sequential system design.

IX- Computer Organization and Architecture: Von-Neumann architecture of computers. Registers and micro-operations, control log ic, processor addressing, and bus organization. Processor input/output and DMA. Memory organization and cache cohere nce.

X- Operating Systems: CPU scheduling, Deadlocks, Memory management, file systems, disk scheduling. Concept of Client-server architecture in distributed environment and RPC. Process, threads, and their synchronization.

  • Real-Time OS: clock synchronization and task scheduling.
  • System initialization, booting, and handling user accounts. Backup and restore,   Bourne shell programming for Linux.

XI- Database Management  System:  E-R  models,  Relational algebra,  calculus, and databases, Integrity constraints, triggers, normalization, and indexing. Transaction processing, concurrency control, and Relational Database Management System (RDBMS).

XII- Software Engineering: Phases of System Development Life Cycle. System modeling. Software requirement specifications and DFDs. Introduction to software testing, software project management.

XIII- Data and computer networks: Evolution of Networking, Data Communication term in ologies, Transmission media Network devices. TCP/IP & OSI/ISO reference models, functions of different layers, characteristics of physical media, multiplexing in the physical layer, medium access protocols, introduction to 802.3, 802.4, 802.5, 802.11 LAN technologies, IP protocol including routing and co·ngestion control, TCP and UDP, DNS.

XIV- Network Security: Groups, rings and fields infinite space, Euler and Fermat’s theorem, primality testing, security services, and mechanisms, symmetric and asymmetric encryption including DES, AES, IDEA, RSA algorithms, key management in symmetric and asynm1etric encryption, message authentication and hashing, email security, viruses and trusted sys te ms, Networking (LAN&WAN), Security, Ethical Hacking.

XV- Basics of communication: Channel capacity, attenuation, communication impairments, propagation of EM waves through free space (excluding free space models). PCM and delta modulation, WDM, a brief introduction to GSM and CDMA-based communication systems.

XVI- Web Development: HTML/DHTML, Web Page Authoring Using HTML, Document Object Model Concept and Importance of Document Object Model, Dynamic HTML document and Document Object Model. Introduction to Cascading Style Sheet (CSS), Extensible Markup Language (XML), Basic of PHP and Java Script.

बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर Basic Computer Instructor

पेपर I-

  1. प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंक का होगा।
  2. प्रश्न पत्र की अवधि 2.00 घंटे की होगी।
  3. प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय 100 प्रश्न होंगे।
  4. पेपर में निम्नलिखित विषय शामिल होंगे: –
  • कला और संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के विज्ञान संबंधी मामले।
  • सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिंदु शामिल होंगे:-

अ. तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता।

ब. निर्णय लेना और समस्या का समाधान।

स. सामान्य मानसिक क्षमता।

द. मूल संख्या – संख्याएं और उनके संबंध, परिमाण के क्रम, आदि। (कक्षा हाईस्कूल 10 स्तर)

त. डेटा इंटरप्रिटेशन – चार्ट, ग्राफ़, टेबल, डेटा पर्याप्तता, आदि (कक्षा हाईस्कूल 10 स्तर)

पेपर II-

  1. प्रश्न पत्र अधिकतम 1 00 अंक का होगा।
  2. प्रश्न पत्र की अवधि 2.00 घंटे की होगी।
  3. प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय 100 प्रश्न होंगे।
  4. उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा।
  5. पेपर में निम्नलिखित विषय शामिल होंगे:

I- Pedagogy (शिक्षा शास्त्र)

II- Mental Ability: Decision making and Problem-solving, Data Interpretation, Data Sufficiency, Logical Reasoning and Analytical Ability, Major developments in the field of Information Technology.

III- Fundamentals of  Computer:  Overview of the  Computer  System including input-output devices, pointing devices, and scanner. Representation of Data (Digital versus Analog, Number System – Decimal, Binary & Hexadecimal),  Introduction to Data  Processing,  Concepts of files and their types.

IV- Data  Processing:   Word   Processing   (MS-Word),   Spread   Sheet   Software   (MS   Excel), Presentation Software (MS Power Point), DBMS Software (MS-Access).

V- Programming Fundamentals: Introduction to C, C++,  Java,  DotNet,  Artificial  Intelligence (AI), Machine learning, Python and BlockChain, Principles and Programming Techniques, Introduction of Object-Oriented Programming (OOPs) concepts, Introduction to “Integrated Development Environment” and its advantages.

VI- Data structures and Algorithms: Algorithms for Problem Solving,  Abstract data types, Anays as data structures, linked list  v/s away for storage, stack and stack operations,  queues,  binary trees, binary search trees, graphs, and their representations, sorting and searching, symbol table. Data structure using c & c++.

VII- Computer Organization and Operation System: Basic Structure of Computers, Computer Arithmetic Operations, Central Processing Unit and Instructions, Memory Organization, I/0 Organization, Operating Systems Overview, Process Management, Finding, and processing files.

VIII- Communication and Network Concept: Introduction to Computer Networks, Introduction: Networks layers/Models, Networking Devices, Fundamentals of Mobile Communication.

IX- Network Security: Protecting Computer Systems from viruses & malicious attacks, Introduction to Firewalls and its utility,  Backup  &  Restoring data,  Networking  (LAN  &  WAN),  Security Ethical Hacking.

X- Database Management system: An Overview of the Database Management, Architecture of Database System, Relational Database Management System (RDBMS) Database Design, Manipulating Data, NoSQL Database Technologies Selecting Right Database.

XI- System Analysis and Design: Introduction, Requirement Gathering, and Feasibility Analysis, Structured Analysis, Structured Design, Object-Oriented Modelling Using UML, Testing, System Implementation and Maintenance, Other Software Development Approaches.

XII- Internet of things and its application: Introduction of internet Technology and Protocol LAN, MAN, WAN, Search Services/Engines, Introduction to online & offline messaging, World Wide Web Browsers, Web publishing, Basic knowledge HTML, XML and Scripts, Creation & maintenance of Websites, HTML interactivity Tools, Multimedia and Graphics, Voice Mail and Video Conferencing, Introduction to e-Commerce.

क्या SSO ID बनाना जरूरी हैं-

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए SSO ID बनाना जरूरी हैं, क्योंकि इस ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने से पूर्व आपके पास SSO ID होना अनिवार्य हैं, अगर SSO ID और Password नहीं बनाया हैं तो आप इस ऑनलाइन आवेदन फार्म को नहीं भर सकते हैं। 

यदि आवेदक ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन करता हैं, तो ई-मित्र / जन सुविधा केन्द्र संचालक सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइड https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर Recruitment पर क्लिक करता हैं, संबन्धित भर्ती परीक्षा के सामने Apply Online पर क्लिक करने पर Login Page  खुलेगा, जिसमे ई-मित्र / जन सुविधा केन्द्र संचालक अभ्यार्थी  के SSO ID और Password से Login कर अभ्यार्थी का आवेदन कर सकेगे।

जो अभ्यार्थी पहले से पंजीकृत नहीं है, उसका पहले Not a Registered User Link पर क्लिक कर https://sso.rajasthan.gov.in पर उसका पंजीयन करेगे। पंजीयन के उपरांत उसका SSO ID और Password प्राप्त कर Login कर सकते हैं।

नोट- आनलाईन आवेदन संबधी समस्याओं के लिए हेल्पलाईन नम्बर 0294-3057541 पर सम्पर्क करें, आवेदन की रसीद अभ्यर्थी को ई-मेल या SMS के माध्यम से प्राप्त होगी।

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022 आवेदन प्रक्रिया –

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए इस फार्म के लिए आनलाईन एप्लिकेशन फार्म को भरने के लिए आवेदक को राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरा जा सकता हैं, अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइड https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना पडे़गा, क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह से पेज दिखाई देगा-

Rajasthan staff selction official website
Rajasthan staff selction official website

इस ऑफिशियल पेज पर आपको सबसे पहले नीचे Recruitment Advertisement के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ  इस तरह से नया पेज ओपेन हो जायेगा।

Rajasthan Recruitment Advertisement
Rajasthan Recruitment Advertisement

अभ्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व अपना SSOD ID बना ले एवं SSOD ID एवं Password याद रखे,  उसके बाद Login लॉगिन बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आप आसानी से ध्यानपूर्वक फार्म को फिल कर सकते हैं। अगर SSO ID और Password नहीं बनाया हैं तो आप इस ऑनलाइन आवेदन फार्म को नहीं भर सकते हैं। SSO ID और Password बनाने के लिए इस तरह से पेज ओपेन हो जायेगा, कुछ इस तरह से-

Rajasthan login SSO ID page
Rajasthan login SSO ID page

यदि आवेदक ई-मित्र कियोस्क / जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन करता हैं, तो ई-मित्र / जन सुविधा केन्द्र संचालक सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइड https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर Recruitment पर क्लिक करता हैं, संबन्धित भर्ती परीक्षा के सामने Apply Online पर क्लिक करने पर Login Page  खुलेगा, जिसमे ई-मित्र / जन सुविधा केन्द्र संचालक अभ्यार्थी  के SSO ID और Password से Login कर अभ्यार्थी का आवेदन कर सकेगे।

जो अभ्यार्थी पहले से पंजीकृत नहीं है, उसका पहले Not a Registered User Link पर क्लिक कर https://sso.rajasthan.gov.in पर उसका पंजीयन करेगे। पंजीयन के उपरांत उसका SSO ID और Password प्राप्त कर Login कर सकते हैं। क्लिक करने के बाद आप आसानी से ध्यानपूर्वक फार्म को फिल कर सकते हैं।

नोट- आनलाईन आवेदन संबधी समस्याओं के लिए हेल्पलाईन नम्बर 0294-3057541 पर सम्पर्क करें, आवेदन की रसीद अभ्यर्थी को ई-मेल या SMS के माध्यम से प्राप्त होगी।

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022 के सम्बन्धित लिंक-

Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए सम्बन्धित लिंक नीचे दिए गये हैं, जिसे आप बहुत ही आसानी से क्लिक करके आप इस आवेदन फॉर्म की सारी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कुछ इस प्रकार हैं-

ऑनलाईन एप्लिकेशन फार्म CLICK HERE
ऑनलाईन एप्लिकेशन नोटिफिकेशन PDF FORMClick Here
ऑफिशियल वेबसाइड Click Here
Download Admit Card NoticeClick Here
ADMIT CARDClick Here
  

कुछ अन्य पढ़े Latest Updates-

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 CLICK HERE
CISF Fireman Constable 2022 CLICK HERE
Uttarakhand Police Head Constable Online Form 2022 CLICK HERE
Uttarakhand Police Constable / Fireman Online Form 2022 CLICK HERE
UP Sanjay Gandhi PGI SGPGI Lucknow 2022  CLICK HERE
  

FAQs | Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022 के सम्बन्धित प्रश्न-

प्रश्न: Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए आवेदन फार्म भरने की आखिरी तिथि क्या हैं ?

इस आवेदन फार्म की भरने की अंतिम तारीख 09 मार्च 2022 तक आप इस आवेदन फार्म को आनलाइन भर सकते हैं।

प्रश्न: Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए आवेदन फार्म कब से भरा जा रहा हैं ?

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 08 फरवरी 2022 से आप इस आवेदन फार्म को भर सकते हैं।

प्रश्न: Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए लिए आवेदन शुल्क कितना हैं ?

अलग – अलग कैटेगरी के पद के लिये अलग- अलग आवेदन शुल्क को लिया जायेगा। जिसे अच्छे से ऊपर टेबल के माध्यम से समझाया गया हैं।

प्रश्न: Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए ऑफिशियल वेबसाइड क्या हैं?

ऑफिशियल वेबसाइड https://rsmssb.rajasthan.gov.in

प्रश्न: Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?.

Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details. Photo, Sign, ID Proof, ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक Etc

प्रश्न: Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए आयु सीमा कितनी हैं?

इस आवेदन फार्म के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

प्रश्न: Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए कुल पद कितने हैं?

कुल पद 10157 पद इस वैकेन्सी के लिए निकाले गये  हैं।

प्रश्न: Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए लिखित परीक्षा कितनी अंकों की होगी?

लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी।

प्रश्न: Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  के लिए लिखित परीक्षा का कुल समय अवधि कितना हैं?

इस  लिखित परीक्षा कुल 2 घण्टे यानि 120 मिनट की होगी।

नोट :- प्यारे दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको Rajasthan RSMSSB Computer Instructor 2022  बारे में आवश्यक जानकारी दी हैं। आशा हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज कमेंट करके बताएँ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Leave a Comment