SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 | एसएससी सीएचएसएल 2022 | Staff Selection Commission (SSC) | एसएससी सीएचएसएल भर्ती | SSC CHSL Recruitment 2021 | SSC CHSL 10+2 Online Form 2022 | SSC CHSL 10+2 Admit Card | SSC CHSL Exam Paper

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन आ चुका हैं, जो अभ्यार्थी इस वैकेन्सी के इंतजार कर रहे थे, उनके लिए खुशखबरी हैं, क्योंकि SSC CHSL 10+2 की वैकेन्सी आ चुकी हैं।

इस ऑनलाईन आवेदन फार्म को आप 01 फरवरी 2022 से ऑनलाईन भर सकते हैं और इस फार्म भरने की अंतिम तारीख 07 मार्च 2022 तक आप ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

इस ऑनलाइन आवेदन फार्म को आप हमारी वेबसाइड के माध्यम से आसानी से भर सकते हैं इसके लिए पूरा अर्टिकल को ध्यान से पढ़े। 

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 आवेदन शुल्क-

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क को आप 07 मार्च 2022 तक आसानी से ऑनलाईन आवेदन शुल्क को आप जमा कर सकते हैं। इस आवेदन शुल्क को बहुत ही ध्यान से आनलाईन पेमेंट करे, क्योंकि एक बार पेमेंट करने के  बाद आपका शुल्क को वापस नहीं किया जायेगा, इसलिए बहुत ही ध्यानपूर्वक इस आनलाईन आवेदन शुल्क को जमा करे। इस आवेदन फार्म के लिए शुल्क जो लिया जायेगा अलग-अलग कैटेगरी के लिए जिसे नीचे टेबल के  माध्यम से समझाया गया-

जनरल (GEN)100/- रूपयें
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / EWS100/- रूपयें
अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) / PH00/- रूपयें
सभी महिलाओं को लिए00/- रूपयें
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से आप आसानी से कर सकते हैं।

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 आयु सीमा-

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आयु सीमा आयोग की तरफ से निर्धारित किया गया हैं, इस वैकेन्सी के लिए अभ्यार्थी की आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

एसएससी 10+2 स्तरीय भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त दिया जायेगा। इस आवेदन फार्म के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच में होना अनिवार्य है तभी आप इस आवेदन फार्म को ऑनलाईन भर सकते है। अधिक जानकारी के लए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़े।

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 आयु में छूट-

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आयु सीमा में एसएससी 10+2 नियमों के अनुसार आयुसीमा में अतिरिक्त छुट दिया गया हैं, जिसे टेबल के माध्यम से आसानी से समझाया गया हैं-

कैटेगरीआयु में छूट
अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) 05 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)03 साल
PwD10 साल
Ex-Servicemen (ESM)03 साल

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 Vacancy Details-

पद का नाम

योग्यता

लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंटभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना अनिवार्य हैं।
पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA)
डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 आवश्यक दस्तावेज-

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details. Photo, Sign, ID Proof, Etc.

सभी आवश्यक दस्तावेज को आनलाईन फार्म भरने के समय ध्यानपूर्वक सारी डिटेल्स को जरूरत आपको पडे़गी, आनलाईन फार्म भरने के बाद आप एप्लीकेशन फार्म को सेव या प्रिन्ट करके निकाल ले जो भविष्य में आपके काम आयेगा।

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 चयन प्रक्रिया-

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया-

(पेपर- I) कंप्यूटर आधारित परीक्षा 
(पेपर- II) कंप्यूटर आधारित परीक्षा 
परीक्षा (कौशल परीक्षा/टंकण परीक्षा)
योग्यता ( Merit )

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 Salary Details-

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए योग्य अभ्यार्थी को आयोग कि तरफ से कितना सैलरी दिया जायेगा-

रु.5200-20,200 ग्रेड पे रु.1900/- 

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 परीक्षा पैटर्न-

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए परीक्षा पैटर्न Exam Pattern नीचे अच्छे से समझाया गया हैं जिसे नीचे टेबल के माध्यम से समझाया गया हैं-

(पेपर- I)-

विषयप्रश्नों की संख्यामार्क्स
 सामान्य बुद्धि और तर्क2550
सामान्य ज्ञान व जागरूकता25 50
 गणित25 50
सामान्य अंग्रेजी25 50

Note : यह पेपर बहुविकल्पिय प्रकार का होगा, और आनलाइन पेपर होगा, इस परीक्षा का कुल 200 मार्क्स का पेपर होगा, इस पेपर के लिए कुल 01 घण्टा यानी 60 मिनट का समय दिया जायेगा। यह पेपर हिन्दी व अग्रेजी दोनो भाषा होगा, अग्रेजी पेपर सिर्फ अग्रेजी भाषा में होगा।

(पेपर- II)-

परीक्षा की अवधि60 मिनट
परीक्षा मोड़ऑफलाइन
पेपर की भाषाअग्रेजी या कोई भी भाषा
प्रश्न के प्रकारलिखित परीक्षा
कुल अंक100
महत्वपूर्ण विषयनिबंध

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 निगेटिव मार्क्स-

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए अभ्यार्थी के गलत उत्तर के लिए 0.50 नकारात्मक अंक को काटा जायेगा, और सही उत्तर के लिए 02 अंक दिया जायेगा, इसलिए बहुत ही ध्यान से पेपर का सही उत्तर पर क्लिक करें और नकारात्मक अंक से बचे।

यह परीक्षा की समय-अवधि कुल 01 घण्टा यानि 60 मिनट दिया जायेगा, इस समय सीमा का अन्दर ही आपको पेपर को हल करना पड़ेग, और इसके लिए कुल निर्धारित अंक 200 दिये गये हैं।

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 आवेदन प्रक्रिया-

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन करने के  लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइड ssc.nic.in  के लिंक पर क्लिक करे, क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपेन हो जायेगा- 

SSC Official Page
SSC Official Page

इस ऑफिशियल पेज पर आने के बाद सबसे पहले अगर आप NEW USER हैं तो आपको LOGIN करना पड़ेगा। LOGIN करने के लिए नीचे दिये गये NEW USER के लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से नया पेज ओपेन हो जायेगा-

STAFF SELECTION COMMISSION new user
STAFF SELECTION COMMISSION new user

इस नये पेज पर आने के बाद आप अपना आधार कार्ड नम्बर को भरे, ऊपर YES के गोले को टिक करके, अगर आपके पास आधार कार्ड नम्बर नहीं है तो आप अपना ड्राईविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, स्कूल या कालेज आईडी कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट आदि का नम्बर को इस आईडी नम्बर पर आपको टाईप करना पडे़गा।

उसके बाद अपना Name, Father Name, Mother Name, Education etc. आदि को ध्यान से सारी जानकारी को भरे। इसके बाद नीचे सेव SAVE के बटन पर क्लिक करे, इससे आपकी सारी जानकारी सेव हो जायेगी। ऐसे ही आप इस आवेदन फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं।

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 के सम्बन्धित लिंक-

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए सम्बन्धित लिंक नीचे दिए गये हैं, जिसे आप बहुत ही आसानी से क्लिक करके आप इस आवेदन फॉर्म की सारी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते और ऑनलाइन आवेदन फार्म को भर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-

ऑनलाईन एप्लिकेशन फार्म CLICK HERE
ऑनलाईन एप्लिकेशन नोटिफिकेशन PDF FORM CLICK HERE
ऑफिशियल वेबसाइड CLICK HERE
Admit Card Availableजल्द ही
Download Exam NoticeCLICK HERE
पेपर II परीक्षा तिथिजल्द ही

कुछ अन्य पढ़े Latest Updates-

UPPRPB UP Police Head Operator Online Form 2022 CLICK HERE
UPPSC Staff Nurse 2022  CLICK HERE
CISF Fireman Constable 2022 CLICK HERE
UP Police UPP Workshop Staff Online Form 2022 CLICK HERE
UP Sanjay Gandhi PGI SGPGI Lucknow 2022  CLICK HERE
  

FAQs | SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 के सम्बन्धित प्रश्न-

प्रश्न: SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन फार्म भरने की आखिरी तिथि क्या हैं ? 

इस फार्म की अंतिम तारीख 07 मार्च 2022 तक आप ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न: SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन फार्म कब से भरा जा रहा हैं ?

इस आवेदन ऑनलाईन फार्म को आप 01 फरवरी 2022 से ऑनलाईन भर सकते हैं।

प्रश्न: SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना हैं ?

सभी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपयें का शुल्क जमा किया जायेगा। बस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, व सभी महिलाओं का आवेदन शुल्क को नहीं लिया जायेगा।

प्रश्न: SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइड क्या हैं?

ऑफिशियल वेबसाइड https://ssc.nic.in/

प्रश्न: SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details. Photo, Sign, ID Proof, ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक Etc.

प्रश्न: SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आयु सीमा क्या हैं?

इस आवेदन फार्म के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिक आयु सीमा 27 वर्ष होना अनिवार्य हैं। 

प्रश्न: SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा कितनी अंकों की होगी?

ऑनलाइन लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी।। 

प्रश्न: SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का कुल समय अवधि कितना हैं?

इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा कुल 1:00 घण्टे यानि 60 मिनट की होगी।

नोट :- प्यारे दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 2022 एसएससी सीएचएसएल भर्ती बारे में आवश्यक जानकारी दी हैं। आशा हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज कमेंट करके बताएँ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Leave a Comment