Atal Pension Yojana (APY) Useful in Hindi | अटल पेंशन योजना 2021

अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) की शुरुआत साल 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी, इस योजना के अंतर्गत सभी असंगठित क्षेत्रों (Unorganized sectors) में काम करने वाले व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन प्रदान करने का प्रावधान है।

अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) कम से कम निवेश में  60 साल के बाद अधिक फायदा देने वाले बहुत अच्छी स्कीम हैं। इस योजना में अलग-अलग तारीके से लाभ दिया जाता हैं। 

हम सभी के जिंदगी में एक ऐसा वक्त आता हैं, जब हम काम करने में सक्षम नहीं होते हैं, तो उस समय पेंशन ही हमारा साथ देता हैं, और हमारा एकमात्र सहारा बनता हैं। वृद्ध अवस्था में पेंशन ही एकमात्र हमारी सहारा बनता हैं और हमें किसी के आगे हाथ फैलाने पर विवश भी नहीं करता हैं। यह योजना वृद्ध अवस्था में कोई वरदान से कम नहीं हैं।

अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) का फायदा कोई भी सामान्य व्यक्ति ले सकता हैं, इस योजना के द्दारा सामान्य व्यक्ति को 1,000 रूपयें से लेकर 5,000 रूपयें तक का पेंशन सरकार की तरह से दिया जायेगा।

इस योजना के तहत आपको मैक्सिमम 5,000 रूपयें तक पेंशन मिलेगा, लेकिन भविष्य में सरकार इसको 10,000 रूपयें पेंशन करनी की योजना बना रही हैं, लेकिन वर्तमान में अभी सिर्फ इसके बारे में कोई और डिसिजन नही लिया गया हैं।

अटल पेंशन योजना (APY) का उद्देश्य

अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) का उद्देश्य या हैं कि जिन लोगो की आयु 60 वर्ष पूरा हो गया उन सब को एक प्रकार से धनराशि के माध्यम से पेंशन उपलब्ध कराया जाये, इस योजना के माध्यम से उन सभी लोगो जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हैं, वह सब लोग एक बेहतर जिंदगी यापन कर सके यही सरकार की लक्ष्य है।

इस योजना के द्दारा कम से कम निवेश (Investment) में वृद्ध अवस्था में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करना हैं, अटल पेंशन योजना का उद्देश्य हैं कि हर सामान्य व्यक्ति चाहे वह महिला व पुरूष कोई भी हो वह वृद्ध अवस्था में आत्मनिर्भर बन सके।

अटल पेंशन योजना (APY) का मुख्य तथ्य

योजनाअटल पेंशन योजना (APY)
आरंभ2015
किसके द्व्रारा शुरू की गयी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा

उद्देश्य

 वृद्ध अवस्था में पेंशन प्रदान करना

 टोल फ्री नंबर1800-180-1111
लाभार्थीभारत के नागरिक 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन,ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.india.gov.in

अटल पेंशन योजना (APY) का लाभ

इस योजना का लाभ आपके परिवार में चाहे जितने भी सदस्य हो जैसे- पति-पत्नी, भाई-बहन माता-पिता सब इसका लाभ उठा सकते हैं, लेकिन उम्र सिर्फ 18 से 40 के बीच व्यक्ति ही इसका लाभ ले सकता हैं।

अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) पेंशन की गारंटी भारत सरकार द्वारा दी जाती है। इस योजना के तहत टैक्स लाभ NPS (राष्ट्रीय भुगतान योजना) के तहत लागू (Applicable) होते हैं।

इस योजना का लाभ लेने के लिए सामान्य व्यक्ति को 1,000 रूपयें से लेकर 5,000 रूपयें तक का पेंशन सरकार की तरह से दिया जायेगा।

अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) के तहत 60 साल पूरा होने के बाद 61 वें साल से आपकों पूरी पेंशन मिलना स्टार्ट हो जायेगी, और आप इसका लाभ 60 साल के बाद ही ले सकते हैं।

अटल पेंशन योजना (APY) में 3 तरीको से मुख्य लाभ

(1) 60 साल के बाद आपको हर महीने पेंशन दी जाएगी 1,000 रू से लेकर 5,000 रू के बीच पूरी जिंदगी भर के लिए, और यह योजना पूरी तरह से गांरटीड हैं।

(2) आवेदक की मृत्यु के बाद चाहे पति या पत्नी जब तक वह जीवित रहेगें तब तक उनको पेंशन योजना दी जायेगी, जितना धनराशि आवेदक की दी जाती थी, उतने ही धनराशि पति या पत्नी को दी जायेगी। दोनो की मृत्यु के बाद आपको पेंशन धनराशि नामिनी (nominee) को प्रदान की जायेगी।

पति-पत्नी दोनो अपनी अलग-अलग खाता खुलवा सकते हैं,और अलग-2 धनराशि जमा कर सकते हैं, तथा दोनो इस योजना का लाभ ले सकते हैं, इससे कोई फक्र नही पड़ता।

(3) अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) के तहत आपको कोई टैक्स किसी भी तरह का नहीं भरना पडता हैं, इसमें आपको 50,000 रू तक का टैक्स डिडक्शन अंडर सेक्शन 80 सीसीडी(1B) के तहत मिलता हैं।

अटल पेंशन योजना (APY) पात्रता मानदंड

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • सभी असंगठित क्षेत्रों (Unorganized sectors) में कार्य कर रहे सभी नागरिक इस योजना हेतु पात्र है।
  • अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) तहत एक मोबाइल नम्बर अनिवार्य हैं। मोबाइल नम्बर के द्दारा आपकी जमा राशि की सूचना आपके मोबाइल नम्बर पर असानी से आती रहेगी।
  • इस योजना के तहत आपके पास आधार कार्ड से जुड़ा एक बैंक खाता होना चाहिए।
  • कम से कम आपको 20 साल के लिए योजना में योगदान (Contribution) करना होगा।
  • आपकी उम्र 18 साल से अधिक और 40 उम्र से कम नहीं  होनी चाहिए (चाहे महिला या पुरूष दोनो)।
  • पोस्ट ऑफिस में सेंविग अकाउंट होना जरूरी हैं अगर सेंविग अकाउंट नही हैं तो आप आसानी से खुलवा सकते हैं।

अटल पेंशन योजना (APY) महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • लेबर कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक खाता
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अटल पेंशन योजना (APY) खाता खोलने की प्रक्रिया

अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) लाभ लेने के लिए बैक अकाउंट या पोस्टऑफिस मे अकाउंट होना बहुत जरूरी हैं, क्योंकि अटल पेंशन योजना का पैसा सीधे आपके बैक या पोस्टऑफिस के अकाउंट से कटता हैं।

बैंक या पोस्टऑफिस बचत बैंक खाता संख्या मौजूद होने के बाद, बैंक कर्मचारियों की सहायता से एपीवाई (APY) रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार नम्बर मोबाइल नम्बर भी मांगे गए हैं। मोबाइल नम्बर के द्दारा आपकी जमा राशि की सूचना आपके मोबाइल नम्बर पर असानी से आती रहेगी।

अब आपका रजिस्ट्रेशन अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) के लिए किया जाएगा।

अब यह सुनिश्चित करें कि मासिक / त्रैमासिक / अर्द्दवार्षिक जो भी चुनाव आपने किया है, आपके बचत बैंक खाते / पोस्टऑफिस बचत बैंक खाते में उतना पैसा होना चाहिए।

अटल पेंशन योजना (APY) योगदान चार्ट | Contribution Chart PDF

अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) में आप 1 हजार, 2  हजार, 3 हजार, 4 हजार, 5 हजार इस तरह से पूरे 5 स्कीम हैं, 5 स्कीम में आपको पैसे मिल सकते हैं, ये पैसा कैसे मिलेगा नीचे योगदान चार्ट (Contribution Chart) PDF के माध्यम से समझाया गया हैं। नीचे दिए गए पीडिफ लिंक पर क्लिक करे आपके सामने योगदान चार्ट ओपेन हो जायेगा –

 क्लिक पीडिफ(PDF) लिंक- योगदान चार्ट (Contribution Chart) PDF

अटल पेंशन योजना (APY) के तहत सरकारी अंशदान

atal pension yojana anshdaan

अटल पेंशन योजना (APY) के तहत आवेदन

अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) खाते के लिए एनरोलमेंट करने के लिए, आवेदक को नीचे दिए गए स्टेप के माध्यम से आप  इस योजना के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आसानी से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपने बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस को जाये जहां आवेदक का बचत खाता है। (यदि खाता नहीं है तो वह खाता आसानी से खोल सकते है।) 

अटल पेंशन योजना (APY) रजिस्ट्रेशन फार्म भरें।

आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराएं, जरूरी दस्तावेजो को दे।

इसके अलावा, आवेदक अटल पेंशन योजना (APY) एपीवाई रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी भर सकते हैं और नेट बैंकिंग का उपयोग करके उन्हें नामांकित(nominated) कर सकते हैं।

मासिक/तिमाही/छमाही अंशदान के स्थानांतरण के लिए बचत बैंक खाता/पोस्ट ऑफिस बचत बैंक खाते में आवश्यक राशि रखना सुनिश्चित करें।

आवेदक ये सुनिश्चित करे कि उनके द्वारा भरी गई सभी इंफोरमेशन सही है, फाइनल समिशन से पहले जांच जरूर कर लें।

अटल पेंशन योजना (APY) के तहत सम्बंधित लिंक्स

अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) सम्बंधित लिंक्स आपको नीचे दि गई है आप आसानी से इस लिंक्स पर क्लिक कर आप उस फार्म को आसानी से भर सकते है तथा दी गई लिंक के माध्यम से आप फार्म को पीडिफ(PDF) फार्म में भी डाउनलोड भी कर सकते है।

अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) सम्बंधित लिंक्स-

निष्कर्ष | CONCLUSION

अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) की शुरुआत साल 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी, इस योजना के अंतर्गत सभी असंगठित क्षेत्रों (Unorganized sectors) में काम करने वाले व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन प्रदान करने का प्रावधान है।

इस योजना के द्दारा कम से कम निवेश (Investment) में वृद्ध अवस्था में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करना हैं, अटल पेंशन योजना का उद्देश्य हैं कि हर सामान्य व्यक्ति चाहे वह महिला व पुरूष कोई भी हो वह वृद्ध अवस्था में आत्मनिर्भर बन सके।

FAQs | अटल पेंशन योजना से सम्बन्धित प्रश्न -

प्रश्न: अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) को देश में कब लागू किया गया?

साल 2015 में।

प्रश्न: अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY)  हेतु देश के कौन से नागरिक आवेदन करने के लिए पात्र माने जायेंगे ?

इस योजना के अंतर्गत सभी असंगठित क्षेत्रों (Unorganized sectors) में काम करने वाले व्यक्ति।

प्रश्न: अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) के तहत लाभ लेने के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए?

18 से 40 के बीच व्यक्ति ही इसका लाभ ले सकता हैं।

प्रश्न: अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) के तहत क्या अलग-अलग रूप में प्रीमियम राशि निर्धारित की गयी है?

हाँ । अलग-अलग रूप में प्रीमियम राशि निर्धारित की गयी है।

प्रश्न: अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) के तहत आपको अधिकतम कितने रूपयें तक पेंशन मिलेगा?

इस योजना के तहत आपको अधिकतम 5,000 रूपयें तक पेंशन मिलेगा।

प्रश्न: अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) के आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

www.india.gov.in

प्रश्न: अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) के तहत भारत का नागरिक होना क्या अनिवार्य हैं?

हाँ। आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।

नोट :- प्यारे दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana (APY) के बारे में आवश्यक जानकारी दी हैं। आशा हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज कमेंट करके बताएँ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

3 thoughts on “Atal Pension Yojana (APY) Useful in Hindi | अटल पेंशन योजना 2021”

Leave a Comment