UP Vivah Anudan Yojana Best 2021 | विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन

विवाह अनुदान योजना(UP Vivah Anudan Yojana 2021) को लांच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया है। 

इस योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य में गरीब परिवार के बेटियों के लिए यह जिन परिवार की बेटी की शादी करना चाहते हैं, यह शादी हो चुकी है, तो उनके लिए राज्य सरकार ने विवाह अनुदान योजना(UP Vivah Anudan Yojana 2021) चलाया जा रहा हैं।

इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्दारा बेटी की शादी के लिए 51,000 रूपयें की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।

उत्तर प्रदेश का जो भी लाभार्थी बेटी की विवाह के लिए राज्य सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करना चाहता हैं तो उनके परिवार की वार्षिक आय गरीबी सीमा के अंतर्गत होनी चाहिए।

विवाह अनुदान योजना(UP Vivah Anudan Yojana 2021) का लाभ सिर्फ एक परिवार में अधिकतम 2 बेटियों को ही प्रदान किया जायेगा, इस योजना के अंतर्गत आवेदन केवल विवाह से 90 दिन पहले या विवाह के 90 दिन बाद तक स्वीकार किया जायेगा।

इस योजना के फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया, इस योजना के लाभ आप घर बैठे ही उठा सकते हैं, इस योजना का लाभ उठाने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़े।

विवाह अनुदान योजना का उद्देश्य

विवाह अनुदान योजना(UP Vivah Anudan Yojana 2021) का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश राज्य के गरीब परिवार के लोग जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है, और धन न होने के कारण अपनी बेटियों की विवाह नहीं कर पाते हैं। राज्य सरकार ने उनके लिए इस योजना की शुरूआत किया है जिससे उन परिवार के लोगो को आर्थिक सहायता मिल सकें।

इस योजना के अनर्तगत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों की बेटियों की विवाह के लिए विवाह अनुदान योजना(UP Vivah Anudan Yojana 2021) का पूरी तरह से लाभ ले सकते हैं।

विवाह अनुदान योजना कार्यान्वयन

इस शुभकारी योजना के तहत फ़ायदा पाने वाली गरीब परिवार की बेटियों को सहायता राशि का पेमेंट डीबीटी (DIRECT BENEFIT TRANSFER) के माध्यम से सीधे बैंक खाते में दिया जायेगा।

इसके लिए आवेदक लड़की का स्वयं का बैंक में खाता होना जरूरी हैं, जो आधार कार्ड(Aadhar card) से पूरी तरह से लिंक होना चाहिए।

विवाह अनुदान योजना (UP Vivah Anudan Yojana 2021) के प्रोविजिन के अनुसार फ़ायदा पाने वाली गरीब परिवार की बेटियों के द्वारा सहायता राशि को केवल विवाह के समय ही निकाला जा सकता है।

अर्थात, इस योजना के अनर्तगत आवेदन केवल विवाह से 90 दिन पहले या विवाह के 90 दिन बाद तक स्वीकार किया जायेगा।

विवाह अनुदान योजना के मुख्य तथ्य

योजनाविवाह अनुदान योजना
राज्यउत्तर प्रदेश
किसके द्व्रारा शुरू की गयी

 मुख्यमंत्री आदित्यनाथजी के द्वारा

उद्देश्य

बेटियों की विवाह मेंआर्थिक सहायता प्रदान करना

 राशि51,000 रू
लाभार्थी राज्य की बेटियां
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटshadianudan.upsdc.gov.in

विवाह अनुदान योजना 2021 के लाभ

विवाह अनुदान योजना (UP Vivah Anudan Yojana 2021) के तहत विवाह का रजिस्ट्रेशन कराये जाने की दशा में राज्य सरकार के द्दारा बेटी की शादी के लिए 51,000 रूपयें की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।

इस योजना का लाभ सिर्फ एक परिवार में अधिकतम 2 बेटियों को ही प्रदान किया जायेगा।

इस योजना का लाभ केवल माता-पिता या आश्रयदाता की मर्ज़ी से विवाह किये जाने पर ही विवाह अनुदान योजना का लाभ दिया जायेगा।

विवाह अनुदान योजना (UP Vivah Anudan Yojana 2021) के तहत लाभ लेने के लिए विवाह के समय लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष निर्धारित की गयी है।

विवाह अनुदान योजना 2021 की पात्रता

 उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य हैं।

इस योजना के अनर्तगत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों की बेटियों की विवाह के लिए विवाह अनुदान योजना(UP Vivah Anudan Yojana 2021) आदि वर्ग के लोग पात्र हैं।

विवाह अनुदान योजना(UP Vivah Anudan Yojana 2021) के तहत ग्रामिण क्षेत्र में रहने वाले लोगो की वार्षिक आय  इस योजना के अन्तर्गत 46,000 रू होनी चाहिए।

शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगो की वार्षिक आय  इस योजना के अन्तर्गत  56,000 रू से अधिक नही होनी चाहिए। 

विवाह अनुदान योजना 2021 दस्तावेज़

  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)
  • आय प्रमाण पत्र (income certificate) 
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • बैंक खाता नम्बर(bank account no)
  • मोबाइल नंबर (mobile number)
  • आवेदक का विवाह प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

विवाह अनुदान योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

विवाह अनुदान योजना(UP Vivah Anudan Yojana 2021) के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो नीचे दिए गए STEP को FOLLOW करे-

सर्वप्रथम आवेदक को इस दिए गए ऑफिसियल लिंक पर www.shadianudan.upsdc.gov.in पर क्लिक करना होगा, और इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करने के बाद OFFICIAL WEBSITE का होम पेज खुल जायेगा। कुछ इस तरह-

up vivah Anudan Home page
up vivah Anudan Home page

 इस होम पेज में आपको नया रजिस्ट्रेशन आवेदन करने के लिए नीचे लिंक दिखाई देगा। आप जिस जाति के है, उस जाति के लिए आपको आवेदन करने के लिए उस लिंक पर क्लिक करना होगा।

आप जिस जाति के उस लिंक पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर विवाह अनुदान योजना (UP Vivah Anudan Yojana 2021) हेतु आवेदन फॉर्म  ओपेन हो जायेगा।इस आवेदन फार्म मे दी गई सारी महत्वपूर्ण जानकारी आप बहुत ही ध्यानपूर्वक भरें,आवेदन फार्म को भरने का बाद आप सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच भी करें, और सेव(save) के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इस तरह से आपका सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन  रजिस्ट्रशेन फॉर्म की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

विवाह अनुदान योजना 2021 पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आवेदक को इस दिए गए ऑफिसियल लिंक पर www.shadianudan.upsdc.gov.in पर क्लिक करना होगा, और इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करने के बाद OFFICIAL WEBSITE का होम पेज खुल जायेगा। 

होम पेज पर आपको लॉगिन विंडो(Login Window) ऑप्शन का चयन करना होगा। इस तरह पेज ओपेन हो जायेगा लॉगिन विंडो (Login Window) का

Login Window
Login Window

इसके बाद आपको पासवर्ड(Password) तथा कैप्चा कोड(Captcha code) भरना होगा।

अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।

इस तरह से आप आसानी से लॉगिन इन(Log In) कर पाएंगे।

विवाह अनुदान योजना 2021 की स्थिति ऑनलाइन कैसे देखें

सर्वप्रथम आवेदक को इस दिए गए ऑफिसियल लिंक पर www.shadianudan.upsdc.gov.in पर क्लिक करना होगा, और इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करने के बाद OFFICIAL WEBSITE का होम पेज खुल जायेगा। 

इस होमपेज पर आपको आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहा क्लिक करें)  ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपेन हो जायेगा। कुछ इस तरह से

User Login page
User Login page

इस पेज पर आप एप्लिकेशन नंबर (Application Number), बैंक खाता नंबर (Bank AcCount Number), पासवर्ड (Password) और नीचे आपको कैप्चा कोड (Captcha code) दिया होगा उसे भर दे। और आप अंत में लॉगिन (Login) के बटन पर क्लिक कर दे।

क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका आवेदन फॉर्म आ जायेगा। अब आप आसानी से अपने आवेदन फॉर्म में सुधार या परिवर्तन आसानी से कर सकते है।

आवेदन पत्र भरने हेतु जरूरी दिशा निर्देश-

विवाह अनुदान योजना 2021 की हेल्पलाइन नम्बर

हेल्पलाइन नम्बर

निष्कर्ष | CONCLUSION

उत्तर प्रदेश का जो भी लाभार्थी बेटी की विवाह के लिए राज्य सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करना चाहता हैं तो उनके परिवार की वार्षिक आय गरीबी सीमा के अनर्तगत होनी चाहिए।

इसके फलस्वरूप जहाँ एक तरफ कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल-विवाह जैसे कुरीतियों के रोकथाम के प्रयासों को बल मिलेगा, और दूसरी ओर बलिकाओं को उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसरों की ओर बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।

विवाह अनुदान योजना(UP Vivah Anudan Yojana 2021) का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश राज्य के गरीब परिवार के लोग जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है, और धन न होने के कारण अपनी बेटियों की विवाह नहीं कर पाते हैं। राज्य सरकार ने उनके लिए इस योजना की शुरूआत किया है जिससे उन परिवार के लोगो को आर्थिक सहायता मिल सकें।

FAQs | विवाह अनुदान योजना से सम्बन्धित प्रश्न -

प्रश्न:  उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिए आवेदन कब तक कर सकते है?

इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक विवाह के 90 दिन के अंदर आवेदन कर सकता है।

प्रश्न: कन्या विवाह योजना उत्तर प्रदेश का लाभ कब मिलेगा?

इस योजना का लाभ बेटी के विवाह के समय सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा, परंतु विवाह के समय लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक और लड़के की उम्र 21 वर्ष हो।

प्रश्न: विवाह अनुदान योजना में कितना पैसा मिलता है ?

बेटी प्रोत्साहन राशि ₹55000 दी जाती है ।

प्रश्न: विवाह अनुदान योजना में ग्रामीणों की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए ?

ग्रामिण क्षेत्र में रहने वाले लोगो की वार्षिक आय  इस योजना के अन्तर्गत 46,000 रू होनी चाहिए।

प्रश्न: विवाह अनुदान योजना में शहरी लोगो की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए ?

शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगो की वार्षिक आय  इस योजना के अन्तर्गत  56,000 रू से अधिक नही होनी चाहिए। 

प्रश्न: विवाह अनुदान योजना को किनके द्धारा लांच किया गया है ?

विवाह अनुदान योजना(UP Vivah Anudan Yojana 2021) को लांच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया है। 

प्रश्न: शादी अनुदान का फार्म कैसे भरें? 

सर्वप्रथम आवेदक को इस दिए गए ऑफिसियल लिंक पर www.shadianudan.upsdc.gov.in पर क्लिक करना होगा, और इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करने के बाद OFFICIAL WEBSITE का होम पेज खुल जायेगा, आप  ऊपर दी गई स्टेप को फॉलों करें।

प्रश्न: शादी अनुदान के लिए क्या क्या- क्या दस्तावेज लगेंगे?

आधार कार्ड (Aadhar card), जाति प्रमाण पत्र (caste certificate), आय प्रमाण पत्र (income certificate) , आवेदक का पहचान पत्र, बैंक खाता नम्बर(bank account no), मोबाइल नंबर (mobile number), आवेदक का विवाह प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फोटो

प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

ऊपर सारी डिटेल्स से समझाया गया है।

प्रश्न: शादी अनुदान की लिस्ट कैसे देखें 2021?

ऊपर सारी डिटेल्स से समझाया गया है।

प्रश्न: विवाह अनुदान योजना 2021 का ऑफिशियल साइड क्या हैं?

http://shadianudan.upsdc.gov.in/Default.aspx

प्रश्न: विवाह अनुदान योजना 2021 का हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग संपर्क सूत्र -18004190001
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र –18001805131
अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी शासनादेश संपर्क सूत्र0522-2286199

नोट :- प्यारे दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको विवाह अनुदान योजना (UP Vivah Anudan Yojana 2021) बारे में आवश्यक जानकारी दी हैं। आशा हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज कमेंट करके बताएँ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Leave a Comment