स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) की शुरूआत हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 अप्रैल 2016 को इस योजना को लॉच किया हैं। इस योजना का मकसद केवल लोन ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के लिये उपलब्ध कराना हैं।
यह योजना के द्वारा हमारे देश में उद्यमियों के लिए अपने कारोबार को बढ़ावा देना है, यह योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और महिला वर्ग कारोबारियों को 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाता है। भारत सरकार के द्धारा इस योजना का आरम्भ किया गया हैं।
देश का वह तबका जिसको आसानी से लोन नहीं मिल पाता हैं, अगर वह पुराना व्यापारी हैं तो उसको आसानी से लोन मिल जाता हैं परन्तु जिस व्यक्ति ने अभी नया-नया व्यापार शुरू किया हो तो वह क्या करें, इसी तरह के समस्या का समाधान के लिए स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) की शुरूआत की गयी हैं।
Table of Contents
स्टैंड-अप इंडिया योजना का उद्देश्य
हम लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) की तहत 10 लाख रूपयें तक का लोन दिया जाता हैं, वह भी बिना किसी प्रकार का कुछ गिरवी रखें।
स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) तहत 10 लाख से अधिक और 1 करोड़ तक का लोन प्रदान किया जाता हैं। इस योजना का उद्देश्य हैं कि हमारे देश का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और महिला वर्ग के कारोबारियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना हैं।

स्टैंड-अप इंडिया योजना के मुख्य तथ्य
योजना | स्टैंड-अप इंडिया योजना |
आरंभ | 5 अप्रैल 2016 |
किसके द्वारा शुरू की गयी | भारत सरकार द्वारा |
उद्देश्य | ग्रीनफील्ड उद्यम स्थापित करने के लिये |
लोन | 10 लाख रु से 1 करोड़ रु तक |
लाभार्थी | SC / ST और महिला वर्ग के कारोबारियों |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.standupmitra.in |
ग्रीनफील्ड या ब्राउनफील्ड क्या हैं?
ग्रीनफील्ड का मतलब होता हैं नया। कोई भी व्यक्ति या संस्थान लोन लेनी चाहती हैं वह व्यक्ति या संस्थान को किसी आशय (PURPOSE) के लिए लोन चाहिए, और उसका आशय (PURPOSE) नया हैं, कुछ नया सेटअप करना चाहता हैं, तो उसे ग्रीनफील्ड परियोजनाओ के अन्तर्गत आता हैं, और किसी और को लोन चाहिए लेकिन वह पुराना व्यवसाय कर रहा हैं तो वह ब्राउनफ्रील्ड परियोजनाओ के अन्तर्गत आता हैं।
स्टैंड-अप इंडिया योजना का पात्रता?
आवेदक को लोन का आवेदन करने के लिए SC / ST या महिला उद्यमी (entrepreneur) होना चाहिए, और भारत का निवासी होना चाहिए।
आवेदक की उम्र सीमा कम से कम 18 साल से अधिक होना अनिवार्य हैं।
सरकार की यह लोन योजना केवल ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट (GREEN FIELD PROJECT) के लिए ही उपलब्ध हैं। मतलब जो लोन ले रहा हैं लाभार्थी उसका व्यापार नया होना चाहिए।
लाभार्थी को यह लोन केवल निर्माण / सेवाओं या व्यापार के क्षेत्र (service or manufacturing or trading sector) के लिए ही प्राप्त कराया जाता हैं।
लाभार्थी को किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान के द्वारा दोषी (defaulter) घोषित नहीं होना चाहिए।
स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) तहत अगर आवेदक के पास अपना व्यवसाय नहीं है, और आप हिस्सेदारी (share) में हैं तो व्यवसाय में आपकी हिस्सेदारी (share) 51% होना अनिवार्य हैं।
स्टैंड-अप इंडिया योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज
लाभार्थी पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि)
लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र ( SC / ST के लिए हैं, महिलाओं को इसकी आवश्यकता नहीं हैं।)
आवेदक का व्यापार के पता (address) का सर्टिफिकेट
आवेदक का पैन कार्ड (pan card)
आवेदक का पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
लाभार्थी का बैंक खाते का विवरण
नवीनतम टैक्स रिटर्न की कॉपी
रेंट एग्रीमेंट (अगर आवेदक का किराये पर व्यावसायिक परिसर है)
आवेदक के पास व्यवसाय प्रोजेक्ट रिपोर्ट
स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत क्या होगा है ब्याज?
स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) तहत लोन लेने वाले लाभार्थी को बहुत कम ब्याज देना होता हैं। हालांकि इसके लिए रेटिंग की कैटेगरी देखी जाती है, और उसी के बेस पर ब्याज दर तय किया जाता है।
इसमें लोन लेने वालों लाभार्थी को बैंक अपने बेस रेट (MCLR) से अधिकतम 3 फीसदी का लागत लेते हैं। और जितनी ज्यादा अवधि के लिए लोन लिया जाता है, उसका कार्यकाल प्रीमियम (Tenure Premium) भी देना होता है। यह लोन ज्यादा से ज्यादा 7 साल के लिए दिया जाता है। इसमें अधिकमत 18 महीने का मोरेटोरियम पीरियड (Moratoriem Period) भी होता है।
स्टैंड-अप इंडिया योजना नए परिवर्तन क्या है?
स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) के तहत लोन के लिए मार्जिन राशि की जरूरत को 25 प्रतिशत तक से कम करके 15 प्रतिशत तक कर दिया गया है, और कृषि से संबंधित गतिविधियों (activities) को इस योजना में शामिल किया गया है।
स्टैंड-अप इंडिया योजना के लिए कैसे अप्लाई करें?
स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) के तहत किसी भी बैंक की शाखा से लोन आसानी से मिल जायेगा, अगर आप लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपने नजदीक किसी भी बैंक की शाखा में आवेदन कर सकते हैं।
स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो नीचे दिए गए STEP को FOLLOW करे-
सर्वप्रथम आवेदक को इस दिए गए ऑफिसियल लिंक पर www.standupmitra.in पर क्लिक करना होगा, और इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने OFFICIAL WEBSITE का होम पेज खुल जायेगा। कुछ इस तरह-
इस रजिस्ट्रेशन पेज पर आपको आवेदक का नाम (Name of Applicant), ईमेल आईडी (E-mail Id), और मोबाइल नम्बर(Mobile No) को ध्यान से भरे, उसके बाद जेनरेट ओटीपी (Generate OTP) बटन पर क्लिक करे
क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नम्बर(Mobile No) पर एक OTP आयेगा, इसके बाद आपको आधिकारिक निर्देशों के आधार पर सभी इन्फोरमेशन ध्यनापूर्वक भरना पड़ेगा और लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
इसके अतिरिक्त आप चाहें तो अपने जिले में सरकार द्वारा अधिकृत (authorized) एजेंसी के माध्यम से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, इस लोन स्कीम के लिए सरकार द्वारा एजेंसी की इन्फोरमेशन आप standupmitra.in/LDMS जाकर आसानी से पा सकते हैं।
निष्कर्ष | CONCLUSION
स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) तहत 10 लाख से अधिक और 1 करोड़ तक का लोन प्रदान किया जाता हैं। इस योजना का उद्देश्य हैं कि हमारे देश का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और महिला वर्ग के कारोबारियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना हैं।
इस योजना के जरिए जो भी लोग कारोबार करना चाहते हैं उन्हे बैंको के माध्यम से कम ब्याज दरों पर लोन दिया जाएगा। इस योजना के तहत आप किसी भी तरह के कारोबार करना चाहते हैं। लेकिन आपके पास धन की कमी है, तो आप स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) के तहत लोन ले सकते हैं और खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं।
FAQs | स्टैंड-अप इंडिया योजना से सम्बन्धित प्रश्न -
प्रश्न: स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) को देश में कब लॉच किया गया?
5 अप्रैल 2016 को इस योजना को लॉच किया हैं।
प्रश्न: स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) को देश में किसके द्दारा लॉच किया गया?
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्दारा।
प्रश्न: स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) के तहत लाभ लेने के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए?
लाभार्थी की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
प्रश्न: स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) के तहत भारत का नागरिक होना क्या अनिवार्य हैं?
हाँ। आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
प्रश्न: स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) के तहत कितने धनराशि का लोन दिया जाएगा?
10 लाख रु से 1 करोड़ रु तक
प्रश्न: स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) के तहत लोन लेने वाले लाभार्थी कौन हैं?
यह योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और महिला वर्ग कारोबारियों ही इसका लाभ ले सकती हैं।
प्रश्न: स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) के आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम हैं?
आधिकारिक वेबसाइट www.standupmitra.in
प्रश्न: स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) के तहत किसको लोन दिया जायेगा?
सरकार की यह लोन योजना केवल ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट (GREEN FIELD PROJECT) के लिए ही उपलब्ध हैं। मतलब जो लोन ले रहा हैं लाभार्थी उसका व्यापार नया होना चाहिए।
प्रश्न: स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) का उद्देश्य क्या हैं?
इस योजना का उद्देश्य हैं कि हमारे देश का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और महिला वर्ग के कारोबारियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना हैं।
नोट :- प्यारे दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको स्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Scheme) के बारे में आवश्यक जानकारी दी हैं। आशा हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज कमेंट करके बताएँ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
This is strange. For the second time today, I was brought to this blog when Google-searching for 2 totally different topics. Have you heard anyone else tell you that’s happened before?