केंद्र सरकार ने पीएम पोषण योजना की शुरुआत की है। देशभर के सरकारी और सह-सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए चलाई जा रही मिड-डे मील योजना को अब नया रूप दिया गया है।
केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन योजना (मिड-डे मील योजना) का नाम बदल दिया गया है, अब यह ‘पीएम पोषण योजना’ (प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण) के नाम से पहचानी जाएगी।
राष्ट्रीय मध्याह्न योजना 1995 में शुरू की गई थी जिसका लक्ष्य प्राथमिक स्कूल के छात्रों को कम से कम एक बार पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना था, यह बाद में स्कूलों में दाखिले में सुधार करने में सहायक बन गई।
इसके साथ ही इस योजना को 2021-22 से 2025-26 तक पांच साल तक जारी रखने के लिए कुल 1.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया गया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में योजना को मंजूरी मिली है। यह योजना शिक्षा विभाग से जुड़ी है और इसमें देश के करोड़ों बच्चे जो निर्धन परिवारों से आते हैं, उन्हें पोषण योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने अतिरिक्त फंड का भी निर्णय लिया है, जो बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए जाते हैं, उनके लिए यह योजना शुरू की जाएगी। इसका नाम पीएम पोषण योजना रखा गया है
मिड-डे मील योजना का लाभ 6 से 14 साल तक के बच्चों को मिलता था लेकिन अब पीएम पोषण योजना के तहत दोनों वर्ग के बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जाएगा।
एवम पूरी योजना का आर्थिक खर्च केंद्र और राज्य की सरकारों पर पड़ेगा, हालांकि मुख्य रूप से सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।
‘पीएम पोषण योजना को लेकर किए गए अपने tweets में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘कुपोषण के खतरे से निपटने के लिए हम हरसंभव काम करने को प्रतिबद्ध हैं। पीएम-पोषण योजना को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल का निर्णय बहुत अहम है और इससे भारत के युवाओं का फायदा होगा.’
पीएम पोषण योजना में किए गए बदलाव-
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम पोषण योजना में किए गए बदलावों के बारे में बताया। कहा कि पारदर्शिता पर जोर दिया गया है।
पीएम पोषण योजना में अब प्री-प्राइमरी के बच्चे भी शामिल होंगे। पहली कक्षा से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी स्कूली बच्चे आयेंगे। यानी उन्हें भी स्कूलों में अब पोषण युक्त भोजन मिलेगा।
इस योजना के कार्यान्वयन में किसान उत्पादक संगठनों (FPO) और महिला स्वयं-सहायता समूहों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय रूप से उगाए जाने वाले पारंपरिक खाद्य पदार्थों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा
पांच वर्षो के लिए योजना लक्ष्य-
पीएम पोषण योजना के रूप में अगले 5 सालो के लिए लक्ष्य बढाने के फैसला किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक मे बुधवार 29 सितंबर को यह निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही इस योजना को 2021-22 से 2025-26 तक पांच साल तक जारी रखने के लिए कुल 1.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया गया है।
इस योजना का लाभ 11.20 लाख सरकारी और सह-सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 11.80 करोड़ बच्चों तक पहुंचेगा। सभी स्तरों पर खाना बनाने की प्रतियोगिता को प्रोत्साहित किया जाएगा।
पीएम पोषण योजना का उद्देश्य-
पीएम पोषण योजना का उद्देश्य देशभर के प्राथमिक स्कूलों में बच्चों में पोषण के स्तर को सुधार करना और दिन में कम से कम 1 बार बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना था. जो बाद में चलकर स्कूलों में बच्चों के एडमिशन में सुधार करने में सहायक बन गई।
पीएम पोषण योजना को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल का निर्णय बहुत अहम है और इससे भारत के युवाओं का फायदा होगा।
निष्कर्ष | CONCLUSION
केन्द्र सरकार ने स्कूली छात्रों के बीच जुड़ाव बढ़ाने के लिए पीएम पोषण योजना की पहल को भी तेजी से आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। इस योजना से करोड़ो छात्रों का लाभ मिलेगा। बता दें मिड डे मील योजना की यह शुरुआत वर्ष 1995 में की गई थी। तब से यह योजना लगातार चल रही है और सरकार की लोकप्रिय योजना में शामिल है।केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही मिड डे मील योजना का नाम बदल दिया गया है, अब यह ‘पीएम पोषण योजना’ (प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण) के नाम से पहचानी जाएगी।
FAQs | पीएम पोषण योजना संबन्धित प्रश्न -
प्रश्न: मिड डे मील योजना की यह शुरुआत कब की गई?
उ: वर्ष 1995 में ।
प्रश्न: पीएम पोषण योजना को कितने सालो के लिए क्रियान्वित किया गया है?
उ: अगले 5 सालों के लिए।
प्रश्न: कितने लाख करोडों रुपयें खर्च किए जाएगे?
उ: 1.31 लाख करोड़ रुपये खर्च ।
प्रश्न: इस योजना में केंद्र की हिस्सेदारी कितनी होगी?
उ: 99061.73 करोड़ रुपये होगी, जिसमें अनाज की कीमत भी शामिल है।
प्रश्न: मीड- डे मील की जगह इसका नया नाम क्या रखा गया ?
उ: अब यह ‘पीएम पोषण योजना’ (प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण) के नाम से पहचानी जाएगी।
प्रश्न: पीएम पोषण योजना का ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?
उ: पीएम पोषण योजना का ऑफिशियल वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर क्लिक करे।
नोट :- प्यारे दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको ‘पीएम पोषण योजना’ (प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण) बारे में आवश्यक जानकारी दी हैं। आशा हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज कमेंट करके बताएँ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…