PM Modi Health ID Card | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन 2022 | ABDM in Hindi| (Registration) पीएम हेल्थ आईडी कार्ड 2022 | प्रधानमंत्री हेल्थ / स्वास्थ्य आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन | Health ID Card in Hindi | आयुष्मान हेल्थ कार्ड | नेशनल डिजिटल हेल्थ कार्ड | Ayushman health card online apply
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरूआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्दारा किया गया हैं, जिसके तहत अब भारतीय नागरिकों को एक डिजिटल हेल्थ आईडी दी जायेगी।
डिजिटल हेल्थ कार्ड जो आपकी बीमारी, ईलाज और मेडिकल टेस्ट से जुड़ी सभी जानकारियों को एक जगह सुरक्षित रखेगा। यह एक डिजिटल हेल्थ कार्ड होगा, जिसमें लोगों के हेल्थ रिकार्ड से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ डिजिटली सुरक्षित रहेगा।
भारत सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल हेल्थ आईडी योजना को लाँन्च कर दिया हैं, जिसके तहत देश के हर व्यक्ति का एक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनेगा।
इस हेल्थ आईडी कार्ड को अगर आप बनवाना चाहते हैं या नही ये आपकी मर्जी हैं, अगर नहीं चाहते हैं, तो आप इस हेल्थ आईडी कार्ड को न बनवाये, लेकिन इस हेल्थ आईडी कार्ड के बहुत से फायदे हैं, इस सारी जानकारी को जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य हैं कि देश में हेल्थ केयर सिस्टम डिजिटल हो जाये, और मरीज से लेकर डाक्टर्स तक और देश को हर एक अस्पताल से लेकर, फार्मेसी तक सारी रिकार्ड एक क्लिक पर मौजूद हो।
ये हेल्थ आईडी सिस्टम एक्टिव हो चुका हैं, इसके जरिये आप अभी हेल्थ आईडी कार्ड बना सकते हैं। कैसे इस हेल्थ आईडी कार्ड को बनाना है, इत्यादि आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं इसलिए पूरा आर्टिकल को पूरा पढ़े।
PM Modi Health ID Card | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का मुख्य तथ्य-
मिशन | पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2022 |
लांच | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी मरीजों के डाटा को डिजिटल स्टोर करना है। |
ऑफिशियल वेबसाइट | ndhm.gov.in |
साल | 2022 |
स्कीम उपलब्ध है या नहीं | उपलब्ध |
PM Modi Health ID Card | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के आवेदन शुल्क-
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क को सरकार के द्दारा नहीं लिया जायेगा। ये हेल्थ आईडी कार्ड को भारत का कोई भी नागरिक मुफ्त में बनवा सकता हैं। यानि इसके लिए कोई भी फीस नहीं ली जायेगी।
इसके अलावा इस हेल्थ आईडी कार्ड को अनिवार्य नहीं किया गया हैं, यानि आप डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं, या नही आपकी मर्जी हैं, अगर नहीं चाहते है, तो न बनवाये।
जनरल (GEN) | 00/- रूपयें |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / EWS | 00/- रूपयें |
अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) / PH | 00/- रूपयें |
सभी महिलाओं के लिए | 00/- रूपयें |
डिजिटल हेल्थ कार्ड एक तरह का आधार कार्ड की तरह होगा-
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एक तरह का आधार कार्ड की तरह होगा। इस हेल्थ आईडी कार्ड पर आपको 14 अंकों का एक नम्बर मिलेगा। इसी 14 अंकों के नम्बर से मेडिकल कामों में आपकी पहचान होगी।
इसी हेल्थ आईडी कार्ड के आधार कार्ड के जरिये किसी मरीज की बीमारी का इतिहास के बारे में भी पता चलेगा, और स्वास्थ्य सम्बन्धी कई सारी जानकारियाँ प्राप्त होगी। जैसे- किसी व्यक्ति की कौन सी बीमारी का ईलाज हुआ हैं, या किस अस्पताल में हुआ, क्या टेस्ट कराये गये, क्या दवाईयाँ दी गई आदि स्वास्थ्य समस्यायें, और क्या मरीज किसी स्वास्थ्य योजना से जुड़ा हैं आदि।
हेल्थ से जुड़ी सभी जानकारी कैसे प्राप्त करें-
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन हेल्थ कार्ड एक तरह का किसी मरीज का पूरा मेडिकल डेटा रखने के लिये अस्पताल, क्लीनिक और डॉक्टर को एक सेन्ट्रल सर्वर से जोड़ा जायेगा, इसमें अस्पताल क्लीनिक और डाक्टर्स भी पंजीकृत होगे। इसके लिए आपको NDHM हेल्थ रिकार्डस ऐप को डाउनलोड़ करना पड़ेगा।
इस हेल्थ कार्ड आईडी की मदद से आप देश में किसी भी डाक्टर्स से किसी भी अस्पताल में अपना ईलाज करापायेगे, और इसमें आपकी सारी हेल्थ रिपोर्ट एक जगह सुरक्षित रहेगी, और उन्हे कही से भी एक्सेस किया जा सकेगा।
NDHM हेल्थ रिकार्डस ऐप क्या हैं-
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के लिए आपको NDHM हेल्थ रिकार्डस ऐप को डाउनलोड़ करना पड़ेगा। इस ऐप में आप अपनी हेल्थ आईडी या PHR Address और पासवर्ड के जरिये लॉगिन कर सकते हैं।
इस ऐप में आपको उन अस्पताल या स्वास्थ्य सुविधाएं को ढूढ कर लिंक करना पड़ेगा, जहाँ पर आपने ईलाज कराया हैं, उनके पास आपका मौजूद स्वास्थ्य सम्बन्धी डेटा इस मोबाइल ऐप पर आ जायेगा।
आप चाहे तो अपनी perception, जानकारी टेस्ट रिपोर्ट्स या अन्य जानकारियाँ इस ऐप में डाल सकते हैं, इसके लिए लॉकर की सुविधा भी दी गई हैं।
इसके साथ कोई डॉक्टर आपकी सहमति से 14 अंको के साथ यूनिट आईडी के जरिये आपके स्वास्थ्य डेटा को भी देख सकेगा। इसके लिए आपकी सहमति अनिवार्य हैं, और यूजर्स चाहे अपने स्वास्थ्य डेटा को डिलीट भी कर सकता हैं।
PM Modi Health ID Card | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के लाभ-
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत अब डॉक्टर के पुराने पर्चे या रिपोर्ट साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं हैं।
अगर पुराने टेस्ट की रिपोर्ट नहीं हैं, तो डॉक्टर को फिर से सारे टेस्ट नहीं करवाने पडेगे, इससे समय व पैसे दोनों की बचत होगी।
आप चाहे शहर में कही भी ईलाज कराये, डॉक्टर आपके यूनिक आईडी के जरिये आपकी पिछली स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारियों को देख सकते हैं।
आजकल आपने देखा होगा कि जब भी कोई अस्पताल में जाते हैं, तो अलग से बैग में अपनी सारी पर्चियाँ, सारी रिपोर्ट्स आप जितने भी टेस्ट कराते हैं, उन सबकी रिपोर्ट लेकर जाते है, डॉक्टर के पास, लेकिन अब ऐसा करने की आवश्यकता नहीं हैं।
डाटा गोपनीयता को लेकर आशंका-
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत इस बात की भी जानकारी दर्ज होगी। जो दवा आप ले रहे हैं, उसका आपकी स्वास्थ्य पर कितना असर हुआ हैं, इसके अलावा आपका डॉक्टर और दवा कम्पनियाँ भी डिजिटल रिकॉर्ड को एक्सेस कर पायेगी।
लेकिन इसका अर्थ नहीं हैं कि आपका स्वास्थ्य की जानकारियाँ किसी के भी हाथ लग जायेगी। इन सभी जानकारियों को सिर्फ आपके मर्जी से ही देखा जा सकेगा, और इसके लिए आपके मोबाइल फोन पर एक OTP आयेगा, और इस OTP को दर्ज करने के बाद ही आपकी हेल्थ रिपोर्ट को कोई भी डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी देख पायेगा, मतलब पूरी प्राइवेसी आपकी रहेगी।
ये डिजिटल आईडी पूरी तरह से सुरक्षित होगी, लेकिन इस बात की अंशका भी होती हैं, कि कुछ प्राइवेट कम्पनी इन जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सरकार को डेटा प्रोटेक्शन जैसे कानूनो को जल्द से जल्द लागू करना होगा।
इस हेल्थ कार्ड में हमारा सारा डेटा डिजिटली रखा जायेगा, सर्वर पर इकट्ठा रखा जायेगा।
सरकार का दावा हैं कि लोग एक निजी, सुरक्षित और भरोसेमंद मौहाल में अपना डेटा डिजिटल सभालकर रखा जायेगा, लेकिन साइबर सिक्योरिटी के जानकर इसके जुड़े खतरे को लेकर आगह कर देगे।
PM Modi Health ID Card | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का इको सिस्टम-
- सेंट्रल गवर्नमेंट
- स्टेट गवर्मेंट
- प्रोग्राम मैनेजर
- रेगुलेटर
- एसोसिएशन
- डेवलपमेंट पार्टनर्स/एनजीओस
- Non-profit ऑर्गेनाइजेशन
- एडमिनिस्ट्रेटर
- हेल्थ केयर प्रोफेशनल
- अदर प्रैक्टिशनर्स
- डॉक्टर्स
- हेल्थ टेक कंपनी
- टीपी ए इंस्यूरर्स
- लैब्स, फार्मेसी, वैलनेस सेंटर
- हॉस्पिटल क्लीनिक
- पॉलिसी मेकर
- प्रोवाइडर
- एलाइट प्राइवेट एंटिटी
- हेल्थ केयर प्रोफेशनल
PM Modi Health ID Card | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के महत्वपूर्ण दस्तावेज-
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
लाभार्थी का आधार कार्ड
लाभार्थी का बैंक पासबुक
लाभार्थी का राशन कार्ड
लाभार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो
लाभार्थी का मोबाइल नंबर आदि।
PM Modi Health ID Card | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो नीचे दिए गए STEP को FOLLOW करे-
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को अधाकारिक ऑफिशियल वेबसाइड abdm.gov.in के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से नया पेज ओपेन हो जायेगा-
इस ऑफिशियल पेज पर आने के बाद ऊपर Create your ABHA Number अपना आभा नंबर बनाएं लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपेन हो जायेगा कुछ इस तरह से-
इस पेज पर आने के बाद अगर आप आधार कार्ड के जरिये आप अपने हेल्थ आईडी कार्ड को जनरेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये Generate via Aadhaar के लिंक बटन पर क्लिक करे, और यदि अपने मोबाइल नम्बर के सहायता से आप अपने हेल्थ आईडी कार्ड को जनरेट करना चाहते हैं, तो Generate via Driving Licence के लिंक बटन पर क्लिक करें
यदि आपने आधार कार्ड सिलेक्ट किया है तो आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और यदि आपने अपने मोबाइल नंबर सेलेक्ट किया है तो आपको अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।
अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी OTP आएगा। आपको यह OTP ओटीपी, ओटीपी OTP बॉक्स में दर्ज करना होगा।
OTP बॉक्स में दर्ज करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई सारी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आप आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट खुलवा सकते है।
हेल्थ आईडी नंबर से लॉगिन करने की प्रक्रिया-
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सबसे पहले लाभार्थी को अधाकारिक ऑफिशियल वेबसाइड abdm.gov.in के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा, क्लिक करने के बाद आपके अधाकारिक ऑफिशियल वेबसाइड ओपेन हो जायेगा।
इस ऑफिशियल पेज पर आने के बाद ऊपर Create your ABHA Number अपना आभा नंबर बनाएं लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपेन हो जायेगा।
इस पेज पर आने के बाद आप मीनू बार में लॉगिन LOGIN के बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह से नया पेज ओपेन हो जायेगा-
अब आपके सामने इस तरह का लॉगिन LOGIN पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना हेल्थ आईडी नंबर दर्ज करना होगा, और अपना जन्म तिथि को दर्ज करें, फिर I’m not robot के चेक बॉक्स पर क्लिक करें उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद करने के बाद अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी OTP आएगा इसे आपको ओटीपी OTP बॉक्स में दर्ज करना होगा।
ओटीपी OTP बॉक्स में दर्ज करते ही इस प्रकार आपकी लॉगिन LOGIN प्रक्रिया हो जाएगी।
ABHA ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया-
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सबसे पहले लाभार्थी को अधाकारिक ऑफिशियल वेबसाइड abdm.gov.in के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा, क्लिक करने के बाद आपके अधाकारिक ऑफिशियल वेबसाइड ओपेन हो जायेगा।
इस ऑफिशियल पेज पर आने के बाद ऊपर Download ABHA App आभा ऐप डाउनलोड करें के लिंक बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से नया पेज ओपेन हो जायेगा-
इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज इस तरह से ओपेन हो जायेगा।
इस पेज पर आपको इंस्टॉल Install के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप इंस्टॉल Install के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके डिवाइस में मोबाइल ऐप डाउनलोड होना आरंभ हो जाएगा।
PM Modi Health ID Card | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन Contact Us-
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सबसे पहले लाभार्थी को अधाकारिक ऑफिशियल वेबसाइड abdm.gov.in के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा, क्लिक करने के बाद आपके अधाकारिक ऑफिशियल वेबसाइड ओपेन हो जायेगा।
इस ऑफिशियल पेज पर आने के बाद आपको मीनू बार में Contact Us के बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से नया पेज ओपेन हो जायेगा-
इस पेज पर आने के बाद अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर, मैसेज, और कैप्चा कोड़ को बहुत ही ध्यान पूर्वक भरे।
इसके पश्चात आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आप कांटेक्ट Contact Us कर पाएंगे।
PM Modi Health ID Card | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन Helpline Number-
हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या फिर आप उन्हें ईमेल लिख सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि संपर्क करने के बाद आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की ईमेल आईडी और टोल फ्री नंबर कुछ इस प्रकार है।
- Email Id- ndhm@nha.gov.in
- Toll-Free Number- 1800114477
- Address – National Health Authority 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110 001
PM Modi Health ID Card | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन फीडबैक-
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सबसे पहले लाभार्थी को अधाकारिक ऑफिशियल वेबसाइड abdm.gov.in के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा, क्लिक करने के बाद आपके अधाकारिक ऑफिशियल वेबसाइड ओपेन हो जायेगा।
इस ऑफिशियल पेज पर आने के बाद आपको मीनू बार मे Feedback/ Suggestion के बटन पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपेन हो जायेगा।
आपको इस फॉर्म में पूछी गई निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।
- जनरल डिटेल
- यूजर/एनबीपीडीसीएल
- फीडबैक/सजेशन डिटेल
अब आपको सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आप फीडबैक दे सकेंगे।
निष्कर्ष | CONCLUSION
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य हैं कि देश में हेल्थ केयर सिस्टम डिजिटल हो जाये, और मरीज से लेकर डाक्टर्स तक और देश को हर एक अस्पताल से लेकर, फार्मेसी तक सारी रिकार्ड एक क्लिक पर मौजूद हो।
यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। आप का कमेंट हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।
कुछ अन्य पढ़े Latest Updates-
E-Shram Yojana 2022 | ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 | CLICK HERE |
Solar Rooftop scheme | घर की छत पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल | CLICK HERE |
PM Garib Kalyan Anna Yojana 2022 | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) | CLICK HERE |
छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना | CLICK HERE |
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022 | CLICK HERE |
FAQs | PM Modi Health ID Card | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से सम्बन्धित प्रश्न -
प्रश्न: PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरूआत किसके द्दारा किया गया हैं?
इस मिशन की शुरूआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्दारा किया गया हैं।
प्रश्न: PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य क्या हैं ?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी मरीजों के डाटा को डिजिटल स्टोर करना है।
प्रश्न: PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लाभार्थी कौन होगे?
भारत से सभी नागरिक।
प्रश्न: PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आवश्यक दस्तावेेज क्या हैं?
सारे आवश्यक दस्तावेज को ऊपर अच्छे से समंझाया गया हैं।
प्रश्न: PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत ऑफिशियल वेबसाइड क्या हैं?
ऑफिशियल वेबसाइड https://abdm.gov.in
प्रश्न: PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत क्या आवेदन शुल्क को लिया जायेगा?
नहीं सभी लाभार्थी के मुफ्त में ये हेल्थ आईडी कार्ड बनवा सकते हैं।
प्रश्न: PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एक तरह का आधार कार्ड की तरह होगा?
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एक तरह का आधार कार्ड की तरह होगा। इस हेल्थ आईडी कार्ड पर आपको 14 अंकों का एक नम्बर मिलेगा। इसी 14 अंकों के नम्बर से मेडिकल कामों में आपकी पहचान होगी।
प्रश्न: PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एक तहत NDHM हेल्थ रिकार्डस ऐप क्या हैं?
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के लिए आपको NDHM हेल्थ रिकार्डस ऐप को डाउनलोड़ करना पड़ेगा। इस ऐप में आप अपनी हेल्थ आईडी या PHR Address और पासवर्ड के जरिये लॉगिन कर सकते हैं।
प्रश्न: PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत क्या फायदे हैं?
आजकल आपने देखा होगा कि जब भी कोई अस्पताल में जाते हैं, तो अलग से बैग में अपनी सारी पर्चियाँ, सारी रिपोर्ट्स आप जितने भी टेस्ट कराते हैं, उन सबकी रिपोर्ट लेकर जाते है, डॉक्टर के पास, लेकिन अब ऐसा करने की आवश्यकता नहीं हैं।
प्रश्न: PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत क्या डिजिटल आईडी पूरी तरह से सुरक्षित होगी?
हाँ, ये डिजिटल आईडी पूरी तरह से सुरक्षित होगी।
प्रश्न: PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत टोल फ्री नम्बर क्या हैं?
Toll-Free Number- 1800114477
नोट :- प्यारे दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन बारे में आवश्यक जानकारी दी हैं। आशा हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज कमेंट करके बताएँ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Nice information…
thank you sir…