इस साल जब हम अपना 75 स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे, तो यहाँ पर हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने रेड फोर्ट(RED FORT) से अपना भाषण दिया था। इसके अन्दर कहाँ कि सरकार बहुत जल्द 100 लाख करोड़ का गति शक्ति मास्टर प्लान लाँच करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में इंफ्रास्ट्राक्चर(infrastructure) को बढ़ावा देने के लिए आज दुर्गाष्टमी के दिन एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना लॉन्च कर दिया है।
शक्ति की आराधना के इस पुण्य अवसर पर देश की उन्नति की गति को भी शक्ति देने का शुभ कार्य हो रहा है।
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना (PM Gati Shakti National Master Plan) रेल और सड़क सहित 16 मंत्रालयों को जोड़ने वाला एक डिजिटल मंच(Forum) है। इसमें रेलवे, सड़क परिवहन, पोत, आईटी, टेक्सटाइल, पेट्रोलियम, ऊर्जा, उड्डयन जैसे मंत्रालय शामिल हैं।
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये Gati Shakti National Master Plan 21वीं सदी के भारत को गति शक्ति देगा।
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के द्वारा करीब 100 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को गति मिलेगी।
Table of Contents
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का उद्देश्य देश के आधारिक संरचना(infrastructure) विकास के लिए 100 लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना से देश में लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होगा।
यह उद्योगों की प्रतिस्पर्धा को बढ़ाएगा और भविष्य के आर्थिक क्षेत्रों के निर्माण के लिए नई संभावनाऐ को विकसित करने में भी मदद करेगा।
अपने देखा होगा कि एस सड़क पर कोई कार्य चल रहा है तो वह कार्य सालो तक चलता रहता है, कई जगह फ्लाईओवर, सड़क, नाला या कुछ भी कार्य हो रहा है तो वह सालो साल काम चलता रहता हैं, इसलिए हमारे देश में जो भी इन्फ्रट्रक्चर चल रहा है, उसको गति देना जिससे वह कार्य जल्दी हो सके इसके लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। गति शक्ति योजना एक प्रकार का डिजिटल प्लेटफार्म है।
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना कैसे काम करेगी?
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना (PM Gati Shakti National Master Plan) रेल और सड़क सहित 16 मंत्रालयों को जोड़ने वाला एक डिजिटल मंच(Forum) है। इसमें रेलवे, सड़क परिवहन, पोत, आईटी, टेक्सटाइल, पेट्रोलियम, ऊर्जा, उड्डयन जैसे मंत्रालय शामिल हैं।
इन मंत्रालयों के जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं या साल 2024-25 तक जिन योजनाओं को पूरा करना है, उन सबको प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत डाला जाएगा। ‘‘गति शक्ति हमारे देश के लिए एक राष्ट्रीय अवसंरचना मास्टर प्लान होगा, जो समग्र बुनियादी ढांचे की नींव रखेगा’’।
पीएम मोदी का मंत्र क्या है?
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा, ‘’आज 21वीं सदी का भारत सरकारी सिस्टम की उस पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है, आज का मंत्र है, Will for progress, work for progress, wealth for progress, plan for progress, preference for progress.’’
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना विकास में किस तरह से आएगी तेजी
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के द्वारा देश में UDAN के तहत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में तेजी आएगी, और साल 2024-25 तक एयरपोर्ट/ हेलीपोर्ट/ वाटरएयरोड्रम्स की संख्या बढ़कर 220 हो जाएगी।
इसी तरह साल 2024-25 तक NHAI के द्वारा संचालित राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार कर 2 लाख किमी लंबाई तक किया जाएगा, साल 2014 में यह सिर्फ 91,000 किमी था, और इसी नवंबर यानी 2021 के अंत में यह 1.3 लाख किमी हो जाएगा।
फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री द्वारा देश में करीब 200 मेगा फूड पार्क बनाने, फिशिंग क्लस्टर बढ़ाकर 202 तक करने, 15 लाख करोड़ के टर्नओवर वाले 38 इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर बनाने, 90 टेक्सटाइल क्लस्टर बनाने और 110 फार्मा एवं मेडिकल डिवाइस क्लस्टर बनाने का लक्ष्य है।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) के तहत भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान (BISAG-N) ने प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना की निगरानी के लिए प्लेटफार्म विकसित किया है।
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का मतलब क्या है-
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का मतलब पावर ऑफ स्पीड (POWER OF SPEED), कहि न कही इसको पावर ऑफ स्पीड (POWER OF SPEED) इन्फ्रट्रक्चर(infrastructure) के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं।
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना डिजिटल प्लेटफार्म क्या है-
हमारे देश में जो भी इन्फ्रट्रक्चर(infrastructure) चल रहा है, उसको गति देना जिससे वह कार्य जल्दी हो सके इसके लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना एक प्रकार का डिजिटल प्लेटफार्म है।
इस डिजिटल प्लेटफार्म से केन्द्र व राज्य के दोनो मिनिस्टरी आसानी से एक दूसरे से एकसेस(Access) कर पायेगी।
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना इन्फ्रट्रक्चर(infrastructure) में क्या है-
वह सभी चीज जो सरकार कार्य करती है वह इन्फ्रट्रक्चर(infrastructure) में आती है। जैसे- स्कूल का निर्माण, हेल्थ इन्फ्रट्रक्चर(infrastructure) आदि वो भी आयेगा, सारी मिनिस्टरी को डिजिटल के माध्यम से सुविधा दी जायेगी।
हाई रेजुलेशन(High resolution) सेटेलाइट की मदद अब कही जाना नही पडे़गा न ही मेजर करनी की जरूरत है। लेकिन अब हाई रेजुलेशन सेटेलाइट इमेज(High Resolution Image) की मदद से यहाँ पर सारी जानकारी तुरन्त मिल जायेगी। यह एक प्रकार का डिजिटल प्लेटफार्म है।
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना umbrella प्लेटफार्म क्या है-
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना एक umbrella प्लेटफार्म है, क्योंकि इसमें जितने मिनिस्टरी है उसमें जो भी इन्फ्रट्रक्चर(infrastructure) का कार्य करना है, चाहे वह प्लानिग (PLANNING) , डिजाईनिग(DESIGNING) व कन्स्ट्रक्शन(CONSTRUCTION) से लेकर जो भी चीज हैं, अब वह एक छत के नीचे कार्य करेगा। इसी के गति शक्ति योजना umbrella प्लेटफार्म कहते है।
गति शक्ति योजना Twitter #PmGatiShakti
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना से किसानों की आमदनी कैसे होगी दुगना-
मेगा फूड पार्क यानी एक ऐसा बड़ा प्लॉट हैं, एक ऐसी मशीनरी, जहां कृषि उत्पादित फसल (Agri products), फल-सब्जियों के सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था हो, जहां उन उत्पाद की प्रोसेसिंग(Processing) की जा सके, उनसे मार्केट की डिमांड के मुताबिक उत्पाद तैयार किए जा सकें।
किसान जो फसल उत्पादन करते हैं, उनके पास भंडारण की व्यवस्था नहीं होती, फल-सब्जियों के कुछ ही समय में सड़ने की डर रहती है।
ऐसे में मेगा फूड पार्क में उत्पादित फसल (Agri products) के भंडारण की व्यवस्था करती है, इसके अलावा इन उत्पाद की प्रोसेसिंग(Processing) कर उनकी कीमत बढ़ाई जाती है यानी उन कच्चे माल को ज्यादा कीमत वाले उत्पाद में बदला जाता है।
CONCLUSION | निष्कर्ष
इस योजना से करीब 100 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का उद्देश्य औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ एयरपोर्ट, नई सड़कों और रेल योजनाओं सहित यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त करना है। इसके जरिए युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का उद्देश्य देश के आधारिक संरचना(infrastructure) विकास के लिए 100 लाख करोड़ रुपये की गति शक्ति योजना से देश में लाखों युवाओं को रोज़गार का सृजन के अवसर प्रदान होगा।
FAQs | प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना संबन्धित प्रश्न -
प्रश्न: प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के द्दारा कितने करोड़ की लागत आयेगी?
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के द्वारा करीब 100 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को गति मिलेगी।
प्रश्न: प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के द्दारा कितने मंत्रालयों को जोड़ने वाला एक डिजिटल मंच(Forum) है।?
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना (PM Gati Shakti National Master Plan) रेल और सड़क सहित 16 मंत्रालयों को जोड़ने वाला एक डिजिटल मंच(Forum) है।
प्रश्न: गति शक्ति योजना डिजिटल प्लेटफार्म क्या है?
हाँ। इस डिजिटल प्लेटफार्म से केन्द्र व राज्य के दोनो मिनिस्टरी आसानी से एक दूसरे से एकसेस(Access) कर पायेगी।
प्रश्न: गति शक्ति योजना में कितने मंत्रालय शामिल है?
इसमें रेलवे, सड़क परिवहन, पोत, आईटी, टेक्सटाइल, पेट्रोलियम, ऊर्जा, उड्डयन जैसे मंत्रालय शामिल हैं।
प्रश्न: PM गति शक्ति योजना आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
जल्द ही।
प्रश्न: PM गति शक्ति योजना टोल फ्री नम्बर क्या है?
जल्द ही।
प्रश्न: पीएम मोदी का मंत्र क्या है?
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा, ‘’आज 21वीं सदी का भारत सरकारी सिस्टम की उस पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है, आज का मंत्र है, Will for progress, work for progress, wealth for progress, plan for progress, preference for progress.’’
नोट :- प्यारे दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना (PM Gati Shakti National Master Plan) बारे में आवश्यक जानकारी दी हैं। आशा हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज कमेंट करके बताएँ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…