Har Ghar Nal Se Jal Scheme in Hindi | हर घर नल योजना 2022

Har Ghar Nal Se Jal Scheme in Hindi | हर घर नल योजना 2022 | Jal Jeevan Mission | PM har ghar jal yojana 2022 | नल जल योजना | जल जीवन मिशन 2022 | Har Ghar Nal Se Jal Yojana online apply

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के तहत वर्ष 2022-23 के केन्द्रीय बजट में 3.8 करोड़ परिवारों को शामिल करने के लिए 60 हजार करोड़ रूपयें आवंटित किये गये हैं।

इस योजना की शुरूआत वर्ष 2019 में हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के द्दारा किया गया था । यह सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जल जीवन मिशन का एक घटक हैं।

हमारे देश की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण जी ने 1 फरवरी 2022 को 60 हजार करोड़ रूपयें इस हर घर नल योजना के लिए प्रदान किया गया हैं। यह योजना मिनिस्टरी ऑफ जल शक्ति के अन्तर्गत आता हैं।

हम सभी को पता हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में पानी लेने के लिए काफी दूर जाना पड़ता हैं, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में जो पानी के लिए हैण्डपम्प लगाये गये हैं, काफी दूर पर लगे होते हैं, जिससे वहाँ कि महिलाओं व बहिनों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं, तथा गर्मी के महिनों पर बहुत सारे हैण्डपम्प सूख जाते हैं, उसके चलते कई किलोमीटर लोगो महिलाओं व बहिनों को चलना पड़ता हैं, और ऐसे ही कई दिक्कतों को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार ने Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना की शुरूआत की हैं।

Table of Contents

हर घर नल योजना का उद्देश्य | Purpose-

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना का उद्देश्य हैं कि जितने भी ग्रामीण क्षेत्र (Rural) घर हैं, हर घर को वर्ष 2024 तक Piped Drinking Water मतलब पाइप से पीने का साफ पानी उपलब्ध कराया जाये। यह सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जल जीवन मिशन का एक घटक हैं।

इस योजना के द्दारा अब किसी भी माता – बहनों को सर पर मटका ले के मिलों चलने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि इस हर घर नल योजना के तहत उन सभी को घर पर ही पाइपलाइन के द्दारा स्वच्छ पानी सप्लाई कराया जायेगा।

हर घर नल योजना का मुख्य तथ्य-

योजना हर घर नल योजना
 लांच केंद्र सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
 उद्देश्यवर्ष 2024 तक हर ग्रामीण घर में पाइप के द्दारा स्वच्छ पानी प्रदान करना।
ऑफिशियल वेबसाइटjaljeevanmission.gov.in
साल2022
नोडल एजेंसीजल शक्ति मंत्रालय।

हर घर नल योजना के आवेदन शुल्क-

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के तहत किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क को सरकार के द्दारा नहीं लिया जायेगा। हर घर नल योजना ऑनलाईन पंजीकरण के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क को नही लिया जायेगा। इस कार्ड के लिए सभी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क को नहीं लिया जायेगा-

जनरल (GEN)00/- रूपयें
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / EWS00/- रूपयें
अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) / PH00/- रूपयें
सभी महिलाओं के लिए00/- रूपयें

हर घर नल योजना के कार्यान्वयन | Implemention-

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना एक अनूठे मॉडल ( Based on a Unique model ) पर आधारित हैं।

इस योजना में ग्रामीणों को शामिल करते हुए ‘पानी समितियों’ ( Water Committee ) गठित की जाती हैं, और ये समितियाँ ही तय करती हैं, कि अपने द्दारा उपभोग किये जाने वाले पानी के लिए ग्रामीण क्या भुगतान करेंगे।

पानी समितियों द्दारा निर्धारित शुल्क, गाँव के सभी निवासियों के लिए एक समान नहीं होगा, जिन ग्रामीणों के पास बड़े घर हैं, वे अधिक भुगतान करेंगे, जबकि गरीब परिवारों या जिन घरों में कोई कमाने वाला सदस्य नहीं हैं, उन्हें इस शुल्क से छूट दी जायेगी।

वर्ष 2018 नीति रिपोर्ट के अनुसार, हमारे देश में 600 मिलियन यानि 60 करोड़ लोग भारतीय ऐसे हैं, जिनको पानी की समस्या रोज किसी न किसी दिक्कत से सुझना पड़ता हैं।

हर घर नल योजना की आवश्यकता -

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के तहत वर्ष 2018 में जारी की गई नीति आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार, 600 मिलियन मतलब 60 करोड़ भारतीयों को पानी की कमी से अत्यधिक जूझना पड़ता हैं, और स्वच्छ जल न पहुँच के कारण हर साल लगभग दो लाख व्यक्तियों की मौत हो जाती हैं।

वर्ष 2030 तक, देश में पानी की माँग व उपलब्ध आपूर्ति से दोगुनी हो जाने का अनुमान हैं, जिसका अर्थ हैं कि करोड़ो लोगों के लिए पानी की गंभीर कमी का सामना करना पड़ेगा और देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 6 प्रतिशत की हानि होगी।

एक अध्ययन जानकारी से पता चला हैं, कि 84 प्रतिशत ग्रामीण घरों में पाइप से आने वाले पानी की सुविधा नहीं हैं, और देश का 70 प्रतिशत से अधिक पानी दूषित हैं।

हर घर नल योजना में पानी समिति | Water Committe-

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के तहत हर गाँव में एक पानी समिति (Water Committe) बनाई जायेगी, जहाँ पर जो ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं, वही निर्णय करेंगे की कौन कितना राशि भुगतान करेगा।

पानी समितियों द्दारा निर्धारित शुल्क गाँव के सभी निवासियों के लिए एक समान नहीं होगा, जिन ग्रामीणों के पास बड़े घर हैं, वे अधिक राशि भुगतान करेंगे, जबकि जो गरीब परिवारों या जिन घरों में कोई कमाने वाला सदस्य नहीं हैं, उन्हें इस राशि भुगतान में छूट दी जायेगी।

हम सबको पता हैं कि घर बड़ा व छोटा के हिसाब से भी पानी की खपत होती हैं, और उसको उसी के हिसाब से राशि का भुगतान करना पड़ेगा, क्योंकि जितना बड़ा घर उतना पानी की खपत अधिक होता हैं, और जितना छोटा घर वहाँ उतना कम पानी की खपत होता हैं।

हर घर नल योजना के लाभ व विशेषतायें-

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों के लोगों को इस योजना के अन्तर्गत लाये जा सकेगे। यह योजना एक अनूठे मॉडल पर आधारित हैं।

यह योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत आता हैं, जल – जीवन योजना का एक घटक हैं, हर घर नल योजना जिसको 2019 में लॉच किया गया था।

हमारे देश में खासकर हमारे गाँव की बात करें, तो जो हमारे गाँव के घर हैं वहाँ पानी की काफी दिक्कत हैं, और इस समस्या को दूर करने के लिए इस योजना की शुरूआत किया गया हैं, जिसके पूरी तरह से लाभ ग्रामीण वासी ले सकेगे।

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर व्यक्ति को प्रतिदिन 55 लीटर पानी मुहैया कराया जायेगा, घर पर चाहे जितने सदस्य हो सबको 55 लीटर पानी की पूर्ति किया जायेगा। हर एक गाँव के परिवार को यह सुविधा दिया जायेगा।

Functional Household Tap Connections (FHTC) के माध्यम से प्रदान किया जायेगा, जो टोटी के माध्यम से पानी मिलता हैं, उसे कहते  हैं, और वर्ष 2024 तक हर घर को या लाभ प्रदान किया जायेगा।

इस योजना के द्दार सभी को स्वच्छ जल प्रदान करना और गन्दे पानी से होने वाले बहुत सारी बीमारियों से दूर रखना।

 हर घर नल योजना का मकसद हैं कि सभी घरों में पाइपलाइन्स के माध्यम से साफ व स्वच्छ पानी प्रदान करना हैं।

हर घर नल योजना का संस्थागत तंत्र-

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के तहत संस्थागत तंत्र-

हर घर नल योजना संस्थागत तंत्र

साफ पानी न मिलने के कारण हर साल 2 लाख लोगों की मृत्यु-

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के तहत हमारे देश में साफ – सुथरा पानी बहुत ही कम लोगों को मिल पाता हैं, और हमारे देश में हर साल लगभग 2 लाख लोगों की मृत्यु इसलिये हो जाती हैं क्योंकि उन्हें साफ व स्वच्छ पानी नहीं मिल पाता हैं।

हम सभी लोगों को पता हैं कि अगर हमें साफ व स्वच्छ पानी नहीं मिलेगा, तो हमें बहुत सारी बीमारियों का सामना करना पड़ेगा और पानी से जो इंफेक्शन होता हैं, उससे भी सामना करना पड़ेगा। जो परिवार के लोग सक्षम हैं, वो लोग अपने घर RO फिल्टर घर पर लगाते हैं। बहुत सारे लोगों को साफ पानी न मिलने से बीमारियों हो जाती हैं, और उनकी इसी कारण मृत्यु हो जाती हैं।

नीति आयोग रिर्पोट के अनुसार वर्ष 2030 तक हमारे देश के लोगों का जो पानी की डिंमांड हैं, वो लगभग- लगभग डबल हो जायेगा, जो सप्लाई आज हैं, उससे डबल हो जायेगी। इसी कारण जो पानी की कमी है, वो काफी हमें दिखने को मिलेगा, करोड़ो लोगों को इसका सामना करना पड़ सकता हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार इसी के चलते जो हमारे अर्थव्यवस्था हैं, उसमें 6 प्रतिशत का हानि भी हो सकता हैं। चूकि जब इतने लोग पानी की समस्या से जूझेगे तो हमारी अर्थव्यवस्था में भी काफी निगेटिव इम्पैक्ट पड़ेगा।

Pipewater की कमी के कारण पानी सप्लाई-

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के तहत एक स्टड़ी के अनुसार, 84 प्रतिशत जो हमारे गाँव के परिवार हैं, उनके पास किसी भी तरह का पाइप से पानी के सप्लाई का एक्सेस नहीं हैं, मतलब इनके घरों में किसी भी प्रकार का पानी नहीं पहुँचता हैं। और 70 प्रतिशत ऐसे परिवार के लोग हमारे देश में  हैं जिनको पानी दूषित मिलता हैं, मतलब साफ पानी नहीं मिल पाता हैं।

जल जीवन मिशन के बारे में-

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन ( Functional House Tap Connections – FHTC ) के माध्यम से प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जल की आपूर्ति की परिकल्पना की गई हैं।

यह अभियान जल शक्ति मंत्रालय द्दारा कार्यान्वित किया जा रहा है, इसे 2019 में लॉन्च किया गया था।

कार्यान्वयन –

‘जल जीवन मिशन’ जल के प्रति सामुदायिक द्दष्टिकोण पर आधारित है, और इसके तहत मिशन के प्रमुख घटक के रूप में व्यापक जानकारी शिक्षा और संवाद को शामिल किया गया हैं।

इस मिशन का उद्देश्य हैं कि जल के लिए एक जन आंदोलन तैयार करना हैं, जिसके द्दारा यह हर किसी की प्राथमिकता में शामिल हो जाये।

इस मिशन के लिए केन्द्र और राज्यों द्दारा हिमालयी और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 90 : 10 . अन्य राज्यों के लिए 50 : 50 के अनुपात मेें, और केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए केन्द्र सरकार द्दारा 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी।

सरकार ने जल- जीवन मिशन या हर घर नल योजना के ऐलान वर्ष 2020-21 के बजट में किया गया था।

इस योजना का मकसद हैं कि देश के सभी घरों में पाइपलाइन्स के माध्यम से साफ पानी पहुचाना हैं। यह लक्ष्य पूरा करने के लिए वर्ष 2024 तक का समय तय किया गया हैं।

यह नल से जल योजना इसलिए भी आवश्यक हैं, क्योंकि देश के आधी- आबादी के पास पाइप से जल-पूर्ति की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं, आज को समय में भी देश के कई स्थानों पर लोगों को पानी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं, यह योजना जल शक्ति मंत्रालय द्दारा संचालित किया जाता हैं।

हर घर नल योजना का महत्वपूर्ण दस्तावेज-

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।

लाभार्थी का आधार कार्ड

लाभार्थी का निवास प्रमाण-पत्र

लाभार्थी का आय प्रमाण-पत्र

लाभार्थी का ईमेल- आईडी

लाभार्थी का बैंक पासबुक

लाभार्थी का राशन कार्ड

लाभार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो

लाभार्थी का मोबाइल नंबर आदि।

हर घर नल योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो नीचे दिए गए STEP को FOLLOW करे-

इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइड jaljeevanmission.gov.in के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से नया पेज ओपेन हो जायेगा-

Har Ghar Nal Se Jal Scheme
Har Ghar Nal Se Jal Scheme

इस ऑफिशियल पेज पर आने के बाद Apply Now के बटन पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपेन हो जायेगा।

इसके बाद आवेदक को सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना पड़ेगा, सारी जानकारी जैसे- आधार नम्बर, नाम, मोबाइल नम्बर आदि और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद नीचे सबमिट को बटन पर क्लिक करें , क्लिक करने के बाद  आपको आगे की सारे दि गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे, और बाद में अपना पासबुक नम्बर दे जिसमें बाद में पेंशन आपको प्रदान किया जायेगा, और इस फार्म को सारी आवश्यक जानकारी को बहुत ही ध्यानपूर्वक भरें आपका Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना का ऑनलाइन फार्म सबमिट हो जायेगा।

हर घर नल योजना ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया-

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के तहत सबसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइड jaljeevanmission.gov.in के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा, क्लिक करने के बाद आपके अधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइड ओपेन हो जायेगा।

इस ऑफिशियल पेज पर आने के बाद नीचे जल जीवन मिशन ऐप के लिंक बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से नया पेज ओपेन हो जायेगा-

Jal Jivan Mission App
Jal Jivan Mission App

इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज इस तरह से ओपेन हो जायेगा।

इस पेज पर आपको इंस्टॉल Install के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप इंस्टॉल Install के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके डिवाइस में मोबाइल ऐप डाउनलोड होना आरंभ हो जाएगा।

हर घर नल योजना डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया-

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के तहत सबसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइड jaljeevanmission.gov.in के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा, क्लिक करने के बाद आपके अधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइड ओपेन हो जायेगा।

इस ऑफिशियल पेज पर आने के बाद मीनु  बार में डैशबोर्ड Dashboard  के बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज इस तरह से ओपेन हो जायेगा-

Har Ghar nal Yojana Dashboard
Har Ghar nal Yojana Dashboard

इस डैशबोर्ड पेज पर आने के बाद आप आसानी से सारी जानकारी को देख सकते हैं। 

हर घर नल योजना Contact Us करने की प्रक्रिया-

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के तहत सबसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइड jaljeevanmission.gov.in के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा, क्लिक करने के बाद आपके अधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइड ओपेन हो जायेगा।

इस ऑफिशियल पेज पर आने के बाद मीनु  बार में Contact Us  के बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज इस तरह से ओपेन हो जायेगा-

jal jeevan mission contact us
jal jeevan mission contact us

हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या फिर आप उन्हें ईमेल लिख सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि संपर्क करने के बाद आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। 

निष्कर्ष | CONCLUSION

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत आता हैं। इस योजना के द्दारा अब किसी भी माता – बहनों को सर पर मटका ले के मिलों चलने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि इस हर घर नल योजना के तहत उन सभी को घर पर ही पाइपलाइन के द्दारा स्वच्छ पानी सप्लाई कराया जायेगा।

इस योजना का मकसद हैं कि देश के सभी घरों में पाइपलाइन्स के माध्यम से साफ पानी पहुचाना हैं। यह लक्ष्य पूरा करने के लिए वर्ष 2024 तक का समय तय किया गया हैं।

यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। आप का कमेंट हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

कुछ अन्य पढ़े Latest Updates-

ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 CLICK HERE
घर की छत पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल CLICK HERE
 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) CLICK HERE
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन   CLICK HERE
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022CLICK HERE

FAQs | हर घर नल योजना से सम्बन्धित प्रश्न -

प्रश्न: Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना की शुरूआत किसके द्दारा किया गया हैं?

इस मिशन की शुरूआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्दारा किया गया हैं।

प्रश्न: Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना  का उद्देश्य क्या हैं ?

वर्ष 2024 तक हर ग्रामीण घर में पाइप के द्दारा स्वच्छ पानी प्रदान करना।

प्रश्न: Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के तहत लाभार्थी कौन होगे?

भारत से सभी नागरिक।

प्रश्न: Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के  तहत आवश्यक दस्तावेेज क्या हैं?

सारे आवश्यक दस्तावेज को ऊपर अच्छे से समंझाया गया हैं।

प्रश्न: Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के  तहत ऑफिशियल वेबसाइड क्या हैं?

ऑफिशियल वेबसाइड jaljeevanmission.gov.in

प्रश्न: Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के  तहत क्या आवेदन शुल्क को लिया जायेगा?

नहीं सभी लाभार्थी के मुफ्त में ये हेल्थ आईडी कार्ड बनवा सकते हैं।

प्रश्न: Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के  तहत नोडल एजेंसी का नाम क्या हैं?

जल शक्ति मंत्रालय।

प्रश्न: Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के  तहत हर साल कितने लोगों की दूषित पानी पीने से मृत्यु हो जाती हैं?

हर साल लगभग दो लाख व्यक्तियों की मौत हो जाती हैं।

प्रश्न: Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के  तहत वर्ष 2030 तक देश के सकल घरेलू उत्पाद में हानि होगी ?

वर्ष 2030 तक, देश में पानी की माँग व उपलब्ध आपूर्ति से दोगुनी हो जाने का अनुमान हैं, जिसका अर्थ हैं कि करोड़ो लोगों के लिए पानी की गंभीर कमी का सामना करना पड़ेगा और देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 6 प्रतिशत की हानि होगी।

प्रश्न: Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के  तहत वर्ष 2018 नीति रिपोर्ट के अनुसार कितने मिलियन भारतीयों को पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं ?

वर्ष 2018 नीति रिपोर्ट के अनुसार, हमारे देश में 600 मिलियन यानि 60 करोड़ लोग भारतीय ऐसे हैं, जिनको पानी की समस्या रोज किसी न किसी दिक्कत से सुझना पड़ता हैं।

प्रश्न: Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के  तहत पानी समिति (Water Committe) में कौन निर्णय लेगा ?

Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना के तहत हर गाँव में एक पानी समिति (Water Committe) बनाई जायेगी, जहाँ पर जो ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं, वही निर्णय करेंगे की कौन कितना राशि भुगतान करेगा।

प्रश्न: Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना क्या हैं ?

इस योजना के द्दारा अब किसी भी माता – बहनों को सर पर मटका ले के मिलों चलने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि इस हर घर नल योजना के तहत उन सभी को घर पर ही पाइपलाइन के द्दारा स्वच्छ पानी सप्लाई कराया जायेगा।

प्रश्न: Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना कब शुरू हुई हैं ?

इस योजना की शुरूआत वर्ष 2019 में हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के द्दारा किया गया था

नोट :- प्यारे दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको Har Ghar Nal Se Jal Scheme  हर घर नल योजना बारे में आवश्यक जानकारी दी हैं। आशा हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज कमेंट करके बताएँ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Leave a Comment