ग्राम उजाला कार्यक्रम | Gram UJALA Programme 2023

ग्राम उजाला  कार्यक्रम योजना  (Gram UJALA Programme) 10 रुपए में ग्रामीण क्षेत्रों में दुनिया का सबसे सस्ता एलईडी(LED) बल्ब प्रदान करती है। 

यह सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत कार्यशील पुराने तापदीप्त बल्बों के बदले मात्र 10 रुपए में (विश्व में सबसे सस्ते) ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी(LED) बल्बों का वितरण किया जाएगा। 

ग्राम उजाला  कार्यक्रम योजना की शुरुआत केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने इस साल मार्च 2021 में की थी।

ग्राम उजाला कार्यक्रम के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को 3 साल की वारंटी के साथ 7 वाट और 12 वाट के LED बल्बों का वितरण किया जाएगा।

EESL, जो कि इस समय विश्व की सबसे बड़ी एलईडी(LED) योजना UJALA चला रही है, एक और नई ग्राम उजाला योजना को United Nations Clean Development Mechanism (CDM) के तहत रजिस्टर करवाने की ओर कदम बढ़ा चुकी है।

United Nations के CDM के तहत इस योजना को रजिस्टर करवाने पर EESL को कार्बन क्रेडिट्स मिलेंगे जिससे हुई आय प्रत्येक LED बल्ब के लिए 60 रुपए का योगदान देगी।

इस नई एलईडी(LED) बल्ब योजना देश में पर्यावरण को सुधारने के साथ साथ मेक इन इण्डिया के मिशन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।  

ग्राम उजाला  कार्यक्रम योजना का उद्देश्य-

ग्राम उजाला कार्यक्रम योजना का उद्देश्य ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।

उल्लेखनीय है कि ग्रीन एनर्जी योजना में प्रत्येक देश अपने संसाधनों को विकसित कर जितना कार्बन पर्यावरण में जाने से रोकते हैं, उस मात्रा के अनुसार संयुक्त राष्ट्र संबंधित देश के लिए कार्बन क्रेडिट फंड बनता रहता है।

इस फंड का इस्तेमाल जरूरत के अनुसार संबंधित देश कर सकते हैं।

ग्राम उजाला योजना के तहत भारत भी यूएन से कार्बन क्रेडिट को कैपिटलाइज करेगा, इससे उपभोक्ताओं पर भार भी नहीं पड़ेगा और सस्ती दर पर उपभोक्ताओं को एलईडी(LED) बल्ब मिलेंगे।

ग्राम उजाला  कार्यक्रम योजना का महत्त्व-

वैश्विक कार्बन व्यापार में अतिरिक्त कार्बन क्रेडिट के माध्यम से भारत की स्थिति में सुधार होगा।

24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।

भारत के प्रधानमंत्री ने वर्ष 2015 में  स्वतंत्रता दिवस पर दिये गए अपने भाषण में वादा किया था कि उन सभी गाँवों में जहाँ बिजली नहीं है, 1,000 दिनों के भीतर बिजली की पहुंँच सुनिश्चित की जाएगी। 

यह घरेलू एलईडी(LED) बाज़ारों को विकसित करने में सहायक होगा।

ग्राम उजाला  कार्यक्रम योजना की मुख्य बातें –

एक ग्राहक को अधिकतम 5 LED बल्ब दिए जायेंगे।

इस कार्यक्रम का प्रथम चरण बिहार के आरा ज़िले से शुरू किया गया है जिसमें 5 ज़िलों- आरा (बिहार), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), नागपुर (महाराष्ट्र), और पश्चिमी गुजरात के गांँवों में 15 मिलियन एलईडी(LED) बल्बों का वितरण किया जाएगा।

प्रकाश उत्सर्जक डायोड (Light-Emitting Diode- LED) वर्तमान में सबसे अधिक ऊर्जा कुशल और तेज़ी से विकास करने वाली प्रकाश प्रौद्योगिकियों में से एक है।

ग्राम उजाला  कार्यक्रम योजना को लागू करने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार से कोई भी सब्सिडी नहीं ली जाएगी। इस योजना में जो भी खर्चा आएगा वह ईईएसएल(EESL) करेगी।

इस योजना के तहत 100 वाट के परंपरागत बल्बों को बदल कर 7 वाट और 12 वाट के LED बल्ब दिए जायेंगे।

ग्राम उजाला योजना का लाभ कैसे उठायें? –

इस योजना के तहत सभी गांवों में कैंप लगाये जायेंगे, इस योजना के लिए नियुक्त कर्मी गांव में प्रत्येक बिजली उपभोक्ता के घर जायेंगे और उनसे पुराने पांच बल्ब लेकर 10-10 का शुल्क लेकर उन्हें नये एलईडी(LED) बल्ब देंगे।

योजना को कई चरणों में लागू करने का प्लान बनाया गया है।

योजना का पहला चरण –

  • ग्राम उजाला  कार्यक्रम योजना(Gram Ujala Yojana) के पहले चरण में देश के पांच राज्यों के इन क्षेत्रों में 1.5 करोड़ सस्ती और अच्छी क्वालिटी के LED बांटे जायेंगे।
  • आरा (बिहार)
  • वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
  • विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)
  • नागपुर (महाराष्ट्र)
  • और पश्चिमी गुजरात के गांवों में

ग्राम उजाला प्रोग्राम का क्रियान्वयन

ग्राम उजाला कार्यक्रम को 2021 में पूरी तरह कार्बन क्रेडिट के माध्यम से वित्तपोषित किया जाएगा और इस तरह चलने वाला भारत में यह पहला कार्यक्रम होगा।

इस योजना को बिहार के आरा जिले से डिजिटल रूप से शुरू किया गया था।ग्राम उजाला कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, मंत्री ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत खुशी का क्षण है कि हम गांवों में रहने वाले अपने लोगों को सस्ती दरों और उच्च गुणवत्ता पर एलईडी(LED) बल्ब उपलब्ध कराने का समाधान खोजने में सक्षम हैं।

EESL, विद्युत मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (Public Sector Undertaking- PSU)- एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज़ लिमिटेड Energy Efficiency Services Limited- EESL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। 

एलईडी (LED)बल्ब कैसे और कहाँ से मिलेगा

ग्राम उजाला योजना के तहत एलईडी(LED) बल्ब के वितरण के सम्बन्ध में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, हालांकि इस योजना को भी पहली ही उजाला योजना की तरह लागू किया जा सकता है।

इस योजना के तहत भी एलईडी(LED) बल्ब आप अपने नजदीकी बिजली विभाग में जाकर खरीद सकेंगे। या फिर ग्राम पंचायतों के तहत भी एलईडी(LED) बल्बों का वितरण किया जा सकता है।

CONCLUSION | निष्कर्ष

इस नई एलईडी(LED) बल्ब योजना देश में पर्यावरण को सुधारने के साथ साथ मेक इन इण्डिया के मिशन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।

ग्राम उजाला कार्यक्रम योजना का उद्देश्य ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।

ग्राम उजाला योजना के तहत भारत भी यूएन से कार्बन क्रेडिट को कैपिटलाइज करेगा, इससे उपभोक्ताओं पर भार भी नहीं पड़ेगा और सस्ती दर पर उपभोक्ताओं को एलईडी(LED) बल्ब मिलेंगे।

FAQs | ग्राम उजाला कार्यक्रम योजना संबन्धित प्रश्न -

प्रश्न: ग्राम उजाला कार्यक्रम योजना कब शुरू हुई?

19 मार्च 2021 को उत्तर प्रदेश में ग्राम उजाला योजना की शुरुआत की गयी थी। 

प्रश्न: ग्राम उजाला कार्यक्रम योजना कितने रुपए में एलईडी(LED) बल्ब प्रदान करती है ?

10 रुपए में ग्रामीण क्षेत्रों में दुनिया का सबसे सस्ता एलईडी(LED) बल्ब प्रदान करती है।

प्रश्न: ग्राम उजाला कार्यक्रम योजना की शुरुआत किस केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने की ?

ग्राम उजाला  कार्यक्रम योजना की शुरुआत केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह।

प्रश्न: ग्राम उजाला कार्यक्रम योजना का उद्देश्य क्या हैं ?

  • ग्राम उजाला कार्यक्रम योजना का उद्देश्य ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।
  • इस नई एलईडी(LED) बल्ब योजना देश में पर्यावरण को सुधारने के साथ साथ मेक इन इण्डिया के मिशन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।

प्रश्न: ग्राम उजाला कार्यक्रम योजना का पहले चरण में देश के कितने राज्यों हैं ?

पहले चरण में देश के पांच राज्यों।

प्रश्न: ग्राम उजाला कार्यक्रम योजना का पहले चरण में देश के पांच राज्यों और जिलों के क्या नाम हैं ?

आरा (बिहार), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), नागपुर (महाराष्ट्र), और पश्चिमी गुजरात के गांँवों में।

प्रश्न: ग्राम उजाला कार्यक्रम योजना का  प्रथम चरण किस ज़िले से शुरू किया गया है?

इस कार्यक्रम का प्रथम चरण बिहार के आरा ज़िले से शुरू किया गया है।

प्रश्न: ग्राम उजाला कार्यक्रम योजना के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को कितने साल की वारंटी के साथ तथा कितने वाट के LED बल्बों का वितरण किया जाएगा?

ग्राम उजाला कार्यक्रम के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को 3 साल की वारंटी के साथ 7 वाट और 12 वाट के LED बल्बों का वितरण किया जाएगा।

प्रश्न: ग्राम उजाला कार्यक्रम योजना के तहत कितने वाट के LED बल्बों का बदलकर LED बल्ब दिए जायेंगे?

इस योजना के तहत 100 वाट के परंपरागत बल्बों को बदल कर 7 वाट और 12 वाट के LED बल्ब दिए जायेंगे।

प्रश्न: ग्राम उजाला कार्यक्रम योजना के ऑफिशियल वेबसाइड क्या है?

ऑफिशियल वेबसाइड  https://eeslindia.org

नोट :- प्यारे दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको ग्राम उजाला कार्यक्रम योजना बारे में आवश्यक जानकारी दी हैं। आशा हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज कमेंट करके बताएँ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Leave a Comment