UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023

UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023 | उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ परीक्षा 2023 | UPPSC Combined State/Upper Subordinate Services Recruitment 2023 | Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) | UPPSC Combined State/Upper Subordinate Services Examination 2023 | UPPSC Pre 2023 | UPPSC Pre Exam 2023 | UPPSC Pre 2023 in Hindi   

UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन आ चुका हैं, जो अभ्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, उनके लिए खुशखबरी हैं, क्योंकि इस ऑनलाईन आवेदन फॉर्म को आप हमारे वेबसाइड के माध्यम से आसानी से भर सकते हैं।  

इस वैकेन्सी के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को आप 03 मार्च 2023 से ऑनलाइन भर सकते हैं, और इस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 06 अप्रैल 2023 तक आसानी से भर सकते हैं।

इस ऑनलाइन आवेदन फार्म को आप हमारी वेबसाइड के मदद से आसानी से भर सकते हैं, और इस UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती से रिलेटेड सारी जानकारी हमारे वेबसाइड के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल को पूरा पढ़े। 

UPPSC Combined Upper Subordinate 2023 मुख्य तथ्य-

OrganisationUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
परीक्षा का नामUPPSC Pre 2023
आयु सीमा21 साल से 40 साल 
वैकेन्सी173
आवेदन मोडऑनलाइन
परीक्षा मोडऑफलाइन
चयन प्रक्रियाप्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, मौखिक परीक्षा
आवेदन पत्र03 मार्च 2023
पूरा फार्म भरने की आखिरी तारीख10 अप्रैल 2022

UPPSC Combined Upper Subordinate 2023 Fees | आवेदन शुल्क-

UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख 03 अप्रैल 2022 तक ही इस आवेदन शुल्क को आप जमा कर सकते हैं, और इस आवेदन शुल्क को बहुत ही ध्यान से आनलाईन पेमेंट करे, क्योंकि एक बार पेमेंट करने के  बाद आपका शुल्क को वापस नहीं किया जायेगा, इसलिए बहुत ही ध्यानपूर्वक इस आनलाईन आवेदन शुल्क को जमा करे।

इस आवेदन फार्म के लिए शुल्क जो लिया जायेगा अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क को लिया जायेगा, जिसे नीचे टेबल के  माध्यम से समझाया गया- 

जनरल (GEN)125/- रूपयें
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 125/- रूपयें
PH उम्मीदवार25/- रूपयें
अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) 65/- रूपयें
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल SBI Mops डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या SBI ई चालान मोड के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।

UPPSC Combined Upper Subordinate 2023 Age | आयु सीमा-

UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती बोर्ड की तरफ से आपकी आयु सीमा निर्धारित किया गया हैं। यूपी पीसीएस भर्ती  नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त दिया जायेगा। 

इस ऑनलाइन आवेदन फार्म के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए, और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से ज्यादा नही  होना चाहिए। अभ्यार्थियों को 01 जुलाई 2023 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी होनी चाहिए।

इस आवेदन फार्म के लिए आपकी आयु सीमा पद वाइस आपकी आयु सीमा निर्धारित किया जायेगा, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़े।

UPPSC Combined Upper Subordinate 2023 Age | आयु में छूट-

UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती के लिए नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त दिया जायेगा। जिसे टेबल के माध्यम से आसानी से समझाया गया हैं, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़े-

आयु में छूट-

कैटेगरीआयु में छूट
अनुसूचित जाति (SC)05 साल
अनुसूचित जनजाति (ST)05 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)05 साल
PwD

15 साल

UPPSC Combined Upper Subordinate 2023 Vacancy Details-

UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती के लिए कुल वैकेन्सी 173 पद भर्ती बोर्ड की तरफ से कुल पद निकाले गये हैं। जिसे नीचे टेबल के माध्यम से अच्छे से समझाया गया हैं-

पद का नाम

कुल पद

  योग्यता

Combined Upper Subordinate Services UPPSC Pre 2023

173

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य हैं।

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के पढ़े।

UPPSC Pre 2023 Post Wise Eligibility Details | योग्यता -

UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती के लिए अलग- अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग पद निकाले गये हैं जिसे नीचे टेबल के माध्यम से अच्छे से समझाया गया हैं- 

पद का नामयोग्यता
Sub Registrar, Assistant Prosecuting Officer (Transport)Bachelor’s Degree in Law
District Basik Shiksha Adhikari / Associate DIOS and Other equivalent administrative posts, District Administrative Officerकिसी भी स्ट्रीम में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य हैं।
District Audit Officer (Revenue Audit)भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में वाणिज्य बी.कॉम में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य हैं।
Assistant Controller Legal Measurement (Grade-I) / (Grade-II)

Bachelor Degree in Science with Physics OR Mechanical Engineering. As one subject.

Senior Lecturer, DIETबी.एड के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य हैं।
ChemistMaster Degree M.Sc in Organic Chemistry with 3 Year Experience
Officer on Special Duty Computer

Computer Engineering Degree OR First Class Master Degree with PG Diploma in Computer and 1 Year Experience.

District Cane Officer, U.P. Agriculture Service Group “B” (Development Branch)कृषि में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य हैं।
Labour Enforcement Officer

Bachelor degree with Economics OR Sociology or commerce and Post Graduate Diploma OR Post graduate Degree in Law / Labour relation / Labor welfare / Labor Law / Commerce / Sociology / Social work / Social welfare / Trade Management / Personnel Management.

Management Officer / Manager Estate Department

Bachelor Degree in Any Stream with Degree / Diploma in Hotel Management and Catering Technology.

Technical Assistant Geophysics

Master Degree with 50% Marks Geophysics, Applied Geophysics, Geology or applied Geology (with Physics, Mathematics at the B.Sc. Level.

Tax Assessment Officer

Bachelor’s Degree in Economics OR Commerce with 55% Marks.

UPPSC Combined Upper Subordinate Pay Scale | वेतन-

UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 44,900 रुपए से 1,42,400 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा ।

UPPSC Combined Upper Subordinate 2023 आवश्यक दस्तावेज-

UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती के लिए Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details. Photo, Sign, ID Proof, Etc.

सभी आवश्यक दस्तावेज को आनलाईन फार्म भरने के समय ध्यानपूर्वक सारी डिटेल्स को जरूरत आपको पडे़गी, आनलाईन फार्म भरने के बाद आप एप्लीकेशन फार्म को सेव या प्रिन्ट करके निकाल ले जो भविष्य में आपके काम आयेगा।

UPPSC Pre 2023 SELECTION | चयन प्रक्रिया-

UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:-

  • प्रारंभिक परीक्षा (preliminary examination)
  • मुख्य परीक्षा (main exam)
  • मैखिक परीक्षा (Interview)

UPPSC Pre 2023 Syllabus | लिखित परीक्षा-

UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती के लिए परीक्षा कुल 400 अंकों की  वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type With Multiple Choice) होगी, जिसे नीचे अच्छे से टेबल के माध्यम से समझाया गया हैं-

प्रारंभिक परीक्षा (बहुविकल्पीय प्रकार)-

विषयप्रश्नों की संख्यामार्क्स
पेपर- 1 – सामान्य अध्ययन- I150200
पेपर- 2 – सामान्य अध्ययन – II (CSAT)100200
कुल250400

Note : यह पेपर बहुविकल्पीय प्रकार का होगा, और आनलाइन पेपर होगा, इस परीक्षा का कुल 400 मार्क्स का पेपर होगा, इस पेपर- 1 और पेपर-2 के लिए अलग-अलग कुल 02 घण्टा यानि 120 मिनट का समय दिया जायेगा।

पेपर- 1 – 02 घण्टा

पेपर- 2 – 02 घण्टा

नकारात्मक अंक –

अभ्यार्थी के गलत उत्तर के लिए वन बाई थर्ड यानि 0.33 प्रतिशत नकारात्मक अंक को काटा जायेगा, इसलिए बहुत ही ध्यान से पेपर का सही उत्तर पर क्लिक करें और नकारात्मक अंक से बचे।

जैसे, यदि किसी प्रश्न के लिए आवंटित अधिकतम अंक 2 है, तो इसका गलत उत्तर देने पर 0.66 अंक काट लिया जाएगा।

पेपर 2 (CSAT) UPPCS / PCS प्री पेपर में एक क्वालिफाइंग पेपर है, जिसमें उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना होगा।

  • मुख्य परीक्षा (main exam) –

अभ्यार्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु वैकेल्पिक विषयों की सूची में से कोई एक विषय को चुनना होगा, जिसके दो प्रश्न पत्र होगे-

सामान्य हिंदी150 अंक
निबंध150 अंक
सामान्य अध्ययन I200 अंक
सामान्य अध्ययन II200 अंक
सामान्य अध्ययन III200 अंक
सामान्य अध्ययन IV200 अंक
वैकल्पिक विषय – पेपर 1200 अंक
वैकल्पिक विषय – पेपर 2200 अंक

UPPSC PCS मुख्य लिखित परीक्षा में छह अनिवार्य और दो वैकल्पिक पेपर शामिल होंगे। प्रत्येक पेपर के लिए आवंटित समय 3 घंटे यानि 180 मिनट का समय दिया जायेगा।

वैकल्पिक विषय-

वैकल्पिक विषय के सभी प्रश्न पत्रो में से 2 खण्ड़ होगे। प्रत्येक खण्ड़ में चार-चार प्रश्न पत्र होगे, अभ्यार्थियो को कुल पाँच प्रश्न पत्रों के उत्तर लिखने होगे, प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो – दो प्रश्न हल करना अनिवार्य है-

कृषिप्राणि विज्ञान
रसायन विज्ञानभौतिक विज्ञान
गणितभूगोल
अर्थशास्त्रसमाजशास्त्र
दर्शनशास्त्रभू-विज्ञान
मनो-विज्ञानवनस्पति विज्ञान
विधिपशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान
सांख्यिकीप्रबन्ध
राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंधइतिहास
नृ विज्ञानसिविल इंजीनियरिंग
यान्त्रिक इंजीनियरिंगविद्युत इंजीनियरिंग
अग्रेजी साहित्यउर्दू साहित्य
हिन्दी साहित्यसंस्कृत साहित्य
वाणिज्य और लेखाशास्त्रलोक प्रशासन
चिकित्सा विज्ञान

UPPSC Pre 2023 स्कैन की गई फोटो का आकार | Pics Size-

UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती आवेदन पत्र में हस्ताक्षर और फोटोग्राफ को दस्तावेज के रूप में एक साथ स्कैन किया जाना है। नीचे दी गई टेबल में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर के आकार का उल्लेख किया गया है।

UPPSC PRE PICS SIZE

UPPSC Pre 2023 आवेदन प्रक्रिया-

UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल लिंक  uppsc.up.nic.in पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से नया पेज ओपेन हो जायेगा, और इस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को नीचे दिए गये APPLY NOW पर क्लिक करके डायरेक्ट भर सकते हैं-

UPPSC pre 2023

इस पेज पर आने के बाद Click here to Apply online के लिंक पर क्लिक करे करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपेन हो जायेगा, इस पेज पर आने के बाद सारी जानकारी को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़े, उसके बाद Apply के बटन पर क्लिक करें।

इस नये पेज पर आने के बाद अगर आपने पहले कभी इस पीसीस के फार्म को भरा हैं तो YES को चुने, अगर नहीं भरा है तो NO को चुने।

इस तरह से आपके सामने कुछ नया पेज ओपेन हो जायेगा, जिसे आप आसानी से दी गई सारी जानकारी को दर्ज कर सकते हैं।

UPPCS Online form
UPPCS Online form

इस पेज पर आने के बाद नीचे दी गई सारी जानकारी को बहुत ही ध्यानपूर्वक भरें, इस तरह से आपका ऑनलाईन आवेदन फॉर्म सबमिट हो जायेगा।

यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। आप का कमेंट हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

UPPSC Pre 2023 के सम्बन्धित लिंक-

UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती के लिए सम्बन्धित लिंक नीचे दिए गये हैं, जिसे आप बहुत ही आसानी से क्लिक करके आप इस आवेदन फॉर्म की सारी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कुछ इस प्रकार हैं-

Download Admit Card (Main)

Click Here

Download Exam Schedule (Main)

Click Here

ऑनलाईन एप्लिकेशन फार्म Click Here
ऑनलाईन एप्लिकेशन नोटिफिकेशन PDF FORMClick Here
ऑफिशियल वेबसाइड Click Here
Exam Date पेपर14 मई 2023
ADMIT CARDCLICK HERE
  

कुछ अन्य पढ़े Latest Updates-

JIPMER Group B & C Various Post Recruitment 2023CLICK HERE
BSF Constable Tradesman Recruitment 2023 Click Here

 

FAQs | UPPSC Pre 2023 के सम्बन्धित प्रश्न-

प्रश्न: UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती के लिए आवेदन फार्म भरने की आखिरी तिथि क्या हैं ?

इस आवेदन फार्म की भरने की अंतिम तारीख  06 अप्रैल 2023 तक आप इस आवेदन फार्म को आनलाइन भर सकते हैं।

प्रश्न: UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती के लिए आवेदन फार्म कब से भरा जा रहा हैं ?

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 03 मार्च 2023 से आप इस आवेदन फार्म को भर सकते हैं।

प्रश्न: UPPSC Combined Upper Subordinate यूपी पीसीएस 2023 भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन शुल्क कितना हैं ?

अलग – अलग कैटेगरी के पद के लिये अलग- अलग आवेदन शुल्क को लिया जायेगा। जिसे अच्छे से ऊपर टेबल के माध्यम से समझाया गया हैं।

प्रश्न: UPPSC Combined Upper Subordinate यूपी पीसीएस 2023 भर्ती बोर्ड के लिए ऑफिशियल वेबसाइड क्या हैं?

ऑफिशियल वेबसाइड https://uppsc.up.nic.in

प्रश्न: UPPSC Combined Upper Subordinate यूपी पीसीएस 2023 भर्ती बोर्ड के लिए आयु सीमा क्या हैं?

इस ऑनलाइन आवेदन फार्म के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए, और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होना अनिवार्य हैं।

प्रश्न: UPPSC Combined Upper Subordinate यूपी पीसीएस 2023 भर्ती बोर्ड के लिए कुल पद कितने हैं?

कुल पद 173 पद इस वैकेन्सी के लिए निकाले गये  हैं।

प्रश्न: UPPSC Combined Upper Subordinate यूपी पीसीएस 2023 भर्ती बोर्ड के लिए चयन प्रक्रिया क्या हैं?

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • मैखिक परीक्षा

प्रश्न: UPPSC Combined Upper Subordinate यूपी पीसीएस 2023 भर्ती बोर्ड के लिए सैलेरी क्या हैं?

UPPSC Combined Upper Subordinate यूपी पीसीएस 2022 भर्ती बोर्ड के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 44,900 रुपए से 1,42,400 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा ।

प्रश्न: UPPSC Combined Upper Subordinate यूपी पीसीएस 2023 भर्ती बोर्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details. Photo, Sign, ID Proof, ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक Etc

प्रश्न: UPPSC Combined Upper Subordinate यूपी पीसीएस 2023 भर्ती बोर्ड के लिए योग्यता क्या है ?

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य हैं।

प्रश्न: UPPSC का फुल फॉर्म क्या है?

Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)

नोट :- प्यारे दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ भर्ती बारे में आवश्यक जानकारी दी हैं। आशा हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज कमेंट करके बताएँ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Leave a Comment