UPPSC APS Recruitment 2023

UPPSC APS Recruitment 2023 | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती 2023 | UPPSC Additional Private Secretary Recruitment 2023 | Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) | UPPSC Advt No. A-5/E-1/2023 | UPPSC Additional Private Secretary (APS) Recruitment 2023 | UPPSC APS 2023 EXAM

UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन आ चुका हैं, जो अभ्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, उनके लिए खुशखबरी हैं, क्योंकि इस ऑनलाईन आवेदन फॉर्म को आप हमारे वेबसाइड के माध्यम से आसानी से भर सकते हैं। 

इस वैकेन्सी के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को आप 19 सितम्बर 2023 से ऑनलाइन भर सकते हैं, और इस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर 2023  तक आसानी से भर सकते हैं।  

इस ऑनलाइन आवेदन फार्म को आप हमारी वेबसाइड के मदद से आसानी से भर सकते हैं, और इस UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती से रिलेटेड सारी जानकारी हमारे वेबसाइड के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल को पूरा पढ़े।    

UPPSC APS Recruitment 2023 मुख्य तथ्य-

OrganizationUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
परीक्षा का नामUPPSC APS Recruitment 2023
आयु सीमा21 साल से 40 साल 
वैकेन्सी328
आवेदन मोडऑनलाइन
परीक्षा मोडऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
आवेदन पत्र19 सितम्बर 2023
फीस भरने की अंतिम तारीख26 अक्टूबर 2023

क्या OTR फार्म भरना अनिवार्य है-

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहले से यह निर्देश जारी कर दिया हैं, कि किसी भी लोक सेवक आयोग से भर्ती पद पर आवेदन करने के लिए ओटीआर (OTR) फार्म अनिवार्य होगा। ओटीआर (OTR) यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन-एकल अवसरीय पंजीकरण होता हैं। ओटीआर (OTR) प्रक्रिया पूरी करने के लिए www.otr.pariksha.nic.in आफिशियल पेज पर अभ्यर्थी जा सकते हैं। ओटीआर (OTR) नंबर नहीं प्राप्त होने की स्थिति में अगर किसी अभ्यर्थी का ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाया तो इसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की ही होगी, इसलिए अभ्यार्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से रिलेटेड कोई भी आवेदन फार्म को भरने से पहले (OTR) फार्म अनिवार्य भरें।

UPPSC APS Recruitment 2023 Fees | आवेदन शुल्क-

UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर 2023 तक ही इस आवेदन शुल्क को आप जमा कर सकते हैं, और इस आवेदन शुल्क को बहुत ही ध्यान से आनलाईन पेमेंट करे, क्योंकि एक बार पेमेंट करने के  बाद आपका शुल्क को वापस नहीं किया जायेगा, इसलिए बहुत ही ध्यानपूर्वक इस आनलाईन आवेदन शुल्क को जमा करे।

इस आवेदन फार्म के लिए शुल्क जो लिया जायेगा अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क को लिया जायेगा, जिसे नीचे टेबल के  माध्यम से समझाया गया-

जनरल (GEN)125/- रूपयें
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / EWS125/- रूपयें
अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST)  65/- रूपयें
PH (द्वियांग)25/- रूपयें
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या ई चालान के माध्यम से ऑफ़लाइन भुगतान को आप आसानी से कर सकते हैं।

UPPSC APS Recruitment 2023 Age | आयु सीमा-

UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त दिया जायेगा। 

इस आवेदन फार्म के लिए आपकी आयु सीमा  कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

अभ्यार्थियों की आयु सीमा 01 जुलाई 2023 को 21 वर्ष की आयु होना अनिवार्य हैं, और आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अर्थात आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1983 से पहले और 01 जुलाई 2002 के बाद का नहीं होना चाहिये। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़े-

UPPSC APS Recruitment 2023 Age | आयु में छूट-

UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त दिया जायेगा। जिसे टेबल के माध्यम से आसानी से समझाया गया हैं-

आयु में छूट-

कैटेगरीआयु में छूट
अनुसूचित जाति (SC)05 साल
अनुसूचित जनजाति (ST)05 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)03 साल
PwD

Gen – 10 साल

OBC – 13 साल

SC/ST – 15 साल

UPPSC APS Recruitment 2023 Vacancy Details -

UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती के लिए  कुल वैकेन्सी 328 पद भर्ती बोर्ड की तरफ से कुल पद निकाले गये हैं। जिसे नीचे टेबल के माध्यम से अच्छे से समझाया गया हैं-

पद का नामकुल पदयोग्यता
Additional Private Secretary328

Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.

  • Hindi Shorthand 80 WPM, Computer 25 WPM.
  • CCC Exam Passed OR Equivalent.

UPPSC APS Recruitment 2023 आवश्यक दस्तावेज-

UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती के लिए Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details. Photo, Sign, ID Proof, Etc.

सभी आवश्यक दस्तावेज को आनलाईन फार्म भरने के समय ध्यानपूर्वक सारी डिटेल्स को जरूरत आपको पडे़गी, आनलाईन फार्म भरने के बाद आप एप्लीकेशन फार्म को सेव या प्रिन्ट करके निकाल ले जो भविष्य में आपके काम आयेगा।

UPPSC APS Recruitment 2023 SELECTION | चयन प्रक्रिया-

UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:-

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • आशुलिपि/टाइपराइटिंग (Shorthand / Typewriting)
  • कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण (Computer Knowledge test)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)

UPPSC APS Recruitment 2023 Syllabus | लिखित परीक्षा-

UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती के लिए  प्रत्येक प्रश्न के लिए परीक्षा पैटर्न Exam Pattern नीचे अच्छे से समझाया गया हैं जिसे नीचे टेबल के माध्यम से समझाया गया हैं-

UPPSC APS Exam Pattern –
पेपरविषयप्रश्नों की संख्यामार्क्सअवधि
1General Knowledge1001002 घण्टा
2General Hindi1001003 घण्टा
3Hindi shorthand13580 words per minute 
4Hindi typewriting1525 words per minute
5General English (Optional)50501 घण्टा
6English shorthand13580 words per minute 
7English typewriting1525 words per minute
8Computer Knowledge Test1001001.5 घण्टा

UPPSC APS Recruitment 2023 Salary | Pay Scale -

UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती के लिए सैलरी (Pay Scale) को नीचे टेबल के माध्यम से अच्छे से समझाया गया हैं-

UPPSC APS Recruitment 2023 
SalaryRs.9,300 to Rs.34,800

UPPSC APS Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया-

UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल लिंक uppsc.up.nic.in पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से नया पेज ओपेन हो जायेगा, और इस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को नीचे दिए गये APPLY NOW पर क्लिक करके डायरेक्ट भर सकते हैं-

इस ऑफिशियल पेज पर आने के बाद सबसे पहले आप नीचे ACTIVITY DASHBOARD के नीचे UPPSC APS Recruitment के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपेन हो जायेगा-

इस पेज पर आने के बाद UPPSC APS Recruitment के Apply बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपेन हो जायेगा, इस पेज पर आने के बाद सारी जानकारी को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़े, उसके बाद Registration के बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपेन हो जायेगा।

इस नया पेज पर आने के बाद आपके सामने एक प्रश्न पूछा जायेगा , अगर आपने कभी उत्तर प्रदेश लोक सेवा की परीक्षा दिया हैं तो हाँ YES पर क्लिक करे, अगर नही दिया हैं तो नहीं NO पर क्लिक करें।

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपेन हो जायेगा, इस पेज पर आने के बाद आप अपना सारी जानकारी जैसे- नाम, पिता का नाम, योग्यता, पता आदि जानकारी को बहुत ही ध्यान पूर्वक भरें , भरने के बाद आखिरी में नीचे सबमिट SUBMIT के बटन पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपका फार्म सबमिट हो जायेगा।.

इसके बाद अपना आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाईन व ऑफलाईन ई-चालान के माध्यम से करे, इसके बाद आप अपना फोटो व पूछी गई आवश्यक जानकारी को आखिरी सबमिशन फार्म हमारे इसे वेबसाईड के माध्यम से कर सकते हैं। इस तरह से आपका UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती का आवेदन फार्म सबमिट हो जायेगा।

यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। आप का कमेंट हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

UPPSC APS Recruitment 2023 के सम्बन्धित लिंक-

UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती के लिए सम्बन्धित लिंक नीचे दिए गये हैं, जिसे आप बहुत ही आसानी से क्लिक करके आप इस आवेदन फॉर्म की सारी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते और ऑनलाइन आवेदन फार्म को भर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-

Download Admit Card

Click Here

Download Exam Notice

Click Here

ऑनलाईन एप्लिकेशन फार्म Click Here
ऑनलाईन एप्लिकेशन नोटिफिकेशन PDF FORMClick Here
ऑफिशियल वेबसाइड Click Here
Update / Edit Form DetailsClick Here
Pay Exam FeeClick Here
Submit Final FormClick Here

कुछ अन्य पढ़े Latest Updates-

UPPSC Staff Nurse Ayurveda Recruitment 2023CLICK HERE
UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023  Click Here

FAQs | UPPSC APS Recruitment 2023 के सम्बन्धित प्रश्न-

प्रश्न: UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती के लिए आवेदन फार्म भरने की आखिरी तिथि क्या हैं ?

इस आवेदन फार्म की भरने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर 2023 तक आप इस आवेदन फार्म को आनलाइन भर सकते हैं।

प्रश्न: UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती के लिए आवेदन फार्म कब से भरा जा रहा हैं ?

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 19 सितम्बर 2023  से आप इस आवेदन फार्म को भर सकते हैं।

प्रश्न: UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना हैं ?

अलग – अलग कैटेगरी के पद के लिये अलग- अलग आवेदन शुल्क को लिया जायेगा। जिसे अच्छे से ऊपर टेबल के माध्यम से समझाया गया हैं।

प्रश्न: UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती के लिए आयु कितनी हैं?

इस आवेदन फार्म के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।.

प्रश्न: UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइड क्या हैं?

ऑफिशियल वेबसाइड https://uppsc.up.nic.in

प्रश्न: UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती के लिए कुल पद कितने हैं?

कुल पद 328 पद इस वैकेन्सी के लिए निकाले गये  हैं।

प्रश्न: UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details. Photo, Sign, ID Proof, ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक Etc

प्रश्न:  UPPSC का फुल फार्म क्या हैं?

Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)

नोट :- प्यारे दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको UPPSC APS Recruitment 2023  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव भर्ती बारे में आवश्यक जानकारी दी हैं। आशा हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज कमेंट करके बताएँ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Leave a Comment