Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi | पीएम आवास योजना (PMAY) 2022

पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 Pradhan Mantri Awas Yojana में अगर आप मकान या घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) आपका काम आसान कर सकती हैं।

हर इंसान का सपना होता हैं कि अपना खुद का घर होना, जिसके लिए हर इंसान रात-दिन मेहनत करता हैं कि एक न एक दिन उसका खुद का अपना घर होगा। लेकिन आज-कल की महगाई के कारण खुद का घर होना बहुत ही मुश्किल हैं, और बहुत से लोगो का सपना कभी पूरा नहीं हो पाता हैं। लेकिन अब पीएम आवास योजना (PMAY) के तहत हर इंसान अपना खुद का घर आसानी से पा सकता हैं।

पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 Pradhan Mantri Awas Yojana दो कैटेगरी में बाँटा गया हैं। 

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAYU) 
  2. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYR) 

इस योजना के तहत शहर व गाँव दोनो जगह ही मकान उपलब्ध कराया जा रहा हैं, 31 मई 2022 तक 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं, जिसमें से 1 करोड़ घर शहरी क्षेत्र में और 1 करोड़ घर ग्रामीण क्षेत्र में बनाया जायेगा। इस योजना के तहत आपको घर पर यूज की जाने वाली सारी सुविधा दी जायेगी, जैसे- बिजली कनेक्शन, पानी आदि जो हम लोगो द्दारा यूज किया जाता हैं।

इससे पहले इंदिरा गाँधी आवास योजना चलाई जा रही थी जिसका 1 अप्रैल 2016 को नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) नाम रख दिया गया। लेकिन इस योजना को लॉच 2015 को किया गया था। 

पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 का उद्देश्य

पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 Pradhan Mantri Awas Yojana ग्रामीण मे आपको पक्का घर मिलेगा, जिससे 2022 तक का बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं।

इस योजना का उद्देश्य हैं कि 2022 तक सभी को एक घर प्रदान करना, जिसके पास घर नहीं  हैं यह घर हैं तो वह बिल्कुल खराब दशा में व गिरने के कगार में इसलिए इस योजना का लक्ष्य हैं कि आने वाले सालो में हर किसी के पास अपना खुद का घर हो।

पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 का मुख्य बिन्दु

योजनापीएम आवास योजना (PMAY)
लाभग्रामीण एवं शहरी
कब लॉच की गयी2015
किसके द्दारा लॉच पीएम नरेन्द्र मोदी जी
पूर्व संचालित योजनाइंदिरा आवास योजना
योजना का स्तरकेंद्र 90 फीसदी एवं राज्य 10 फीसदी

पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 के नियम व शर्ते

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम नही और 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उस आवेदनकर्ता व्यक्ति के पास खुद का घर नहीं होना चाहिए।

पहले किसी सरकारी योजना के तहत मकान व घर ना मिला हो। 

इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आपको नया मकान को पक्का बनाना हो।

पीएम आवास योजना (PMAY) के EWS, LIG और MIG

1. EWS – Economically Weaker Section (EWS) जिनकी फैमिली इनकम 3 लाख से कम हो, फैमिली इनकम के कम होने का मतलब हैं, पति-पत्नि व 18 वर्ष से कम बच्चे अगर इनकी इनकम 3 लाख से कम है तो व Economically Weaker Section (EWS) कैटेगरी के अन्दर आते हैं।

2. LIG का मतलब निम्न आय वर्ग के लोग 3 लाख से अधिक और 6 लाख रूपयें तक की वार्षिक आय वाले LIG कैटगरी के अन्तर्गत आते हैं। इन लोगो को जो मकान बनाने के लिए जो लोन दिया जाता हैं उस पर 6 लाख रूपयें तक जो लोन हैं, उस पर 6.5 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी और इसका जो टेनयोर है वो 20 वर्ष की हैं। 

अगर आपने मकान बनाने के लिए 10 लाख रूपयें तक का लोन लिया हैं, और आपने उसका टेनयोर 20 साल रखा है, और 8.5 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट तो आपका 6 लाख रूपयें का लोन तो उसपर आपको 6.5 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। तो 6 लाख रूपयें की लोन पर आपका लगेगा सिर्फ 2 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट और बचा हुआ 4 लाख का लोन व 8.5 प्रतिशत पर ही चलेगा, इस तरह से टोटल लाभ 2.67 लाख का यह राशि लोन राशि में जमा हो जायेगा।

सम्बन्धित व्यक्ति के खाते में लगभग 2.5 लाख रूपयें जमा किये जाते हैं, जिससे वह व्यक्ति अपना घर बना सकता हैं।

3. MIG का मतलब मध्य आय वर्ग हैं, 6 लाख से 12 लाख तक की वार्षिक आय वाले MIG-I और 12 लाख से 18 लाख रूपयें की सलाना आय वाले MIG-II कैटेगरी में शामिल होगे।

पीएम आवास योजना (PMAY) के तहत किसको मिलेगा फायदा

पीएम आवास योजना (PMAY) 2021 Pradhan Mantri Awas Yojana का फायदा पहले सिर्फ गरीब वर्ग के लोगो को ही प्रदान किया जाता था, लेकिन, अब होम लोन की राशि को बढ़ा कर शहरी क्षेत्र के गरीब और मध्यम वर्ग को भी इसके दायरे में लाया गया है, शुरुआत में पीएम आवास योजना (PMAY) में होम लोन की राशि को 3 से 6 लाख रुपए तक थी, जिस पर ब्याज पर सब्सिडी दी जाती थी, अब इसे 18 लाख रुपए तक कर दिया गया है।

EWS – Economically Weaker Section (EWS) जिनकी फैमिली इनकम 3 लाख से कम हो, , LIG का मतलब निम्न आय वर्ग के लोग 3 लाख से अधिक और 6 लाख रूपयें तक की वार्षिक आय वाले LIG कैटगरी के अन्तर्गत आते हैं, और अब 12 और 18 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

पीएम आवास योजना (PMAY) के तहत जरूरी बाते

पीएम आवास योजना (PMAY) 2021 Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत केन्द्र सरकार ने वर्ष 2015 में पीएम आवास योजना (PMAY) की स्टार्ट किया था, इस योजना को तीन भागों में बांटा गया है, योजना का पहला भाग जून 2015 में शुरू किया गया था, जो मार्च 2017 में खत्म हो गया था, दूसरा भाग अप्रैल 2017 से शुरू किया गया और मार्च 2019 में समाप्त हो गया, तीसरा और आखिरी भाग अप्रैल 2019 में शुरू किया गया और मार्च 2022 तक समाप्त हो जायेगा।

सालाना आमदनी के हिसाब से ब्याज पर सब्सिडी की रकम

pmaytable

यह 9 फीसदी के डिस्काउंट रेट पर कैलकुलेट किया जायेगा,  सब्सिडी की NPV की गणना करने के लिए आपको लोन के लिए दी जाने वाली राशि और और हर महिने क़िस्त में ब्याज की राशि पर ध्यान देने की जरूरत है, पीएम आवास योजना (PMAY) में सब्सिडी की राशि से आपके लोन की राशि कम हो जाती है और इस तरह आप पर ब्याज का बोझ कम हो जाता है।

pmay-table2

पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 में आवेदन

पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 Pradhan Mantri Awas Yojana ग्रामीण के तहत आवेदन करने के लिए भारत सरकार ने मोबाइल आधारित आवास ऐप बनाया गया है, इस ऐप की सुविधा आप आसानी से उठा सकते हैं,  सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर से PMAY ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा इस तरह से डाउनलोड किया जायेगा-

PMAY APP
PMAY APP

इस PMAY मोबाइल ऐप को  डाउनलोड करने के बाद आपको मोबाइल नंबर की सहायता से इसमें लॉग इन आईडी को बनाना पडे़गा।

जैसे ही आप अपना मोबाइल नंम्बर इसमें देगे उसके बाद आपके दिए गये नंम्बर पर एक वन टाइम पासवर्ड (one time password) आयेगा।

इसके बाद इस वन टाइम पासवर्ड (one time password) को आप ध्यान पूर्वक डाले फिर आपके सामने एक पेज ओपेन हो जायेगा उस पेज पर आपको ध्यानपूर्वक सारी जानकारियाँ भरें।

पीएम आवास योजना (PMAY) 2021 Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है।

इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट पीएम आवास योजना (PMAY) की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी जाती है।

पीएम आवास योजना (PMAY)- शहरी के लिए अप्लाई कैसे करे

पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 Pradhan Mantri Awas Yojana का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइड पर जाना पडे़गा, आधिकारिक वेबसाइड जाने के बाद आपको  इस तरह पेज दिखाई देगा या जन सुविधा केन्द्र में जाकर इसमें आवेदन आप आसानी से कर सकते है।

PMAY Homepage
PMAY Homepage

जन सुविधा केंद्र में जाकर आवेदन की प्रक्रिया-

यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहता हैं और इस योजना में अपना नाम दर्ज करवाना चाहतें है, तो आपको सर्वप्रथम अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र में जाना होगा, और अपना आवेदन दर्ज करवाना होगा।

आवेदन दर्ज कराने के बाद आपको जन सुविधा केंद्र में अपने सारे आवश्यक डाक्युमेंट को ले जाना पड़ेगा, और इसके साथ ही आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए 25 रूपयें का फीस भी जमा करनी पडे़गी।

इस आवेदन को पूरा करने के बाद आपको आवेदन नंम्बर मिला उस नंम्बर को सेव कर ले और इससे आप आसानी से सारी आवेदन की स्थिति को पता कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना (PMAY) अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन

पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो नीचे दिए गए STEP को FOLLOW करे-

सर्वप्रथम आवेदक को इस दिए गए ऑफिसियल लिंक पर pmaymis.gov.in पर क्लिक करना होगा, और इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करने के बाद OFFICIAL WEBSITE का होम पेज खुल जायेगा। कुछ इस तरह-

PMAY Homepage
PMAY Homepage

इस पेज परआपको मीनू बटन पर सिटीजन असेसमेंट Citizen Assessment का ऑप्शन दिखाई देगा इस बटन पर क्लिक करे फिर आपके सामने एक नया पेज ओपेन हो जायेगा कुछ इस तरह से-

इस पेज पर आप अपना आधार कार्ड नंम्बर डाल कर चेक बॉक्स पर क्लिक करे, अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

आधार कार्ड भरने के बाद आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपेन हो जायेगा, इस पेज पर आप सारी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे। इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे, फिर आप उस पेज को बहुत अच्छे ध्यानपूर्वक रख ले भविष्य में आपके सामने इस आवेदन के लिए आपके काम में आयेगा।

निष्कर्ष | CONCLUSION

पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 Pradhan Mantri Awas Yojana ग्रामीण मे आपको पक्का घर मिलेगा, जिससे 2022 तक का बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं।

इस योजना के माध्यम से सभी को भारत सरकार द्दारा मकान व घर दिलाया जायेगा, यह योजना ने बहुत से गरीब लोगो को यह सपना पूरा किया हैें, और 2022 तक के सभी तपके के लोगो को घर प्रोवाइड करना यही हमारी सरकार की लक्ष्य हैं।

FAQs | पीएम आवास योजना (PMAY) से सम्बन्धित प्रश्न -

प्रश्न: पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 Pradhan Mantri Awas Yojana कब लांच की गई ?

साल 2015 में

प्रश्न: पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 Pradhan Mantri Awas Yojana किसके द्वारा लांच की गई?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्दारा।

प्रश्न: पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए पात्रता नियम क्या है?

इस योजना के अंतर्गत (EWS) आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत EWS, LIG,  mig-1 एवं mig-2

प्रश्न: पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 Pradhan Mantri Awas Yojana के अंतर्गत कितनी सब्सिडी मिलती है?

इस योजना के अंतर्गत 2.5 लाख की सब्सिडी दी जाती है।

प्रश्न: पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 Pradhan Mantri Awas Yojana का टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

उत्तर- 1800-11-3388
एचयूडीसीओ : 1800-11-6163
एनएचबी : 1800-11-3377

प्रश्न: पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 Pradhan Mantri Awas Yojana के अन्तर्गत आधिकारिक वेबसाइड क्या हैं?

आधिकारिक वेबसाइड pmaymis.gov.in

नोट :- प्यारे दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको पीएम आवास योजना (PMAY) 2022 Pradhan Mantri Awas Yojana बारे में आवश्यक जानकारी दी हैं। आशा हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज कमेंट करके बताएँ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Leave a Comment