प्रधानमंत्री मुद्रा योजना(PMMY) 2023 | LATEST PM MUDRA LOAN YOJANA IN HINDI

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) एक गैर-कार्पोरेट, गैर-कृषि लघु / लघु उद्यमों को 10 लाख तक की ऋण प्रदान करने के लिए 8 अप्रैल 2015 को एक योजना शुरू की गई है।

केंद्र सरकार ने छोटे उद्यम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) शुरू की है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन स्कीम भारत सरकार की एक पहल है जो व्यक्तियों, SME और MSME को लोन प्रदान करती है।

इस योजना के अंतर्गत देश के लोगो को खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक का  लोन (Up to 10 lakh loan will be given to start small business ) प्रदान किया जा रहा है।

देश के लोगो को इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 के अंतर्गत मुद्रा लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते हैं. इनमें शिशु लोनकिशोर लोन और तरुण लोन शामिल हैं।

    • शिशु लोन: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना PMMY के तहत 50,000 रुपये तक का कर्ज दिया जाता है।
    • किशोर लोन: इसके तहत 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है.
    • तरुण लोन: इसके तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है.

Table of Contents

शिशु लोन के लिए डॉक्‍युमेंट्स | Documents for Shishu Mudra Loan

  1. पहचान प्रमाण पत्र यानी सरकार द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट / फोटो आईडी।

2. निवास प्रमाण पत्र यानि लेटेस्‍ट टेलीफोन बिल / बिजली बिल / संपत्ति कर रसीद / मतदाता पहचान पत्र /  आधार कार्ड / व्यक्ति / मालिक / भागीदारों का पासपोर्ट, सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र।

3. आवेदक का हालिया फोटो (2 प्रतियां) 6 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।

4. एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक का प्रमाण, यदि लागू हो।

5. व्यावसायिक उद्यम की पहचान/पते का प्रमाण, यदि उपलब्ध हो।

6. मौजूदा बैंकर से पिछले छह महीनों के बैंक स्‍टेटमेंट यदि‍ है तो।

7. खरीदी जाने वाली मशीनरी/अन्य मदों का कोटेशन।

किशोर , तरुण लोन के लिए डॉक्‍युमेंट्स | Documents for Kishor and Tarun Mudra Loan

1. पहचान का प्रमाण यानी वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट / सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी की स्व-प्रमाणित प्रति।

2. निवास का प्रमाण यानि हाल का टेलीफोन बिल / बिजली बिल / संपत्ति कर रसीद / मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / व्यक्ति / मालिक / भागीदारों का पासपोर्ट, सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र।

3. एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक का प्रमाण, यदि लागू हो।

4. व्यावसायिक उद्यम की पहचान / पते का प्रमाण – प्रासंगिक लाइसेंस / पंजीकरण प्रमाण पत्र / पट्टे या किराए के समझौते / स्वामित्व से संबंधित अन्य दस्तावेज, व्यवसाय इकाई के पते की पहचान / उद्योग आधार ज्ञापन की प्रतियां।

5. पिछले छह महीनों के लिए मौजूदा बैंकर से खाते का विवरण।

6. आयकर/बिक्री कर रिटर्न आदि के साथ मौजूदा इकाइयों की पिछले दो वर्षों की बैलेंस शीट (2 लाख रुपए और उससे अधिक के ऋण के लिए लागू)।

7. कार्यशील पूंजी सीमा के मामले में एक वर्ष के लिए स्टार्ट-अप/मौजूदा इकाइयों की अनुमानित बैलेंस शीट और सावधि ऋण के मामले में ऋण की अवधि के लिए (2 लाख रुपए और उससे अधिक के लोन के लिए लागू)।

8. आवेदन जमा करने की तिथि तक (मौजूदा इकाइयों के मामले में) चालू वित्तीय वर्ष के दौरान प्राप्त बिक्री।

9. प्रोफार्मा चालान/खरीदी जाने वाली संपत्ति के लिए कोटेशन और किए जाने वाले सिविल कार्यों के लिए अनुमान, यदि कोई हो। यदि आवश्यक हो तो उधारकर्ता के साथ तकनीकी व्यवहार्यता और आर्थिक व्यवहार्यता के पहलू पर चर्चा की जा सकती है।

10. निदेशकों और भागीदारों सहित उधारकर्ता की संपत्ति और देयता विवरण।

11. कंपनी के मेमोरेंडम और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन/पार्टनरशिप डीड ऑफ पार्टनर्स आदि, जहां भी लागू हो।

12. आवेदक/मालिक/भागीदारों/निदेशकों के फोटो (दो प्रतियां) जो 6 माह से अधिक पुराने न हों।

वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक 41,516.20 करोड़ रुपये के कर्ज मंजूर

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की ऑफिसियल वेबसाइट  (https://www.mudra.org.in/पर दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2 जुलाई 2021 तक मुद्रा योजना के तहत 73,63,829 लोन के आवेदन मंजूर किये जा चुके हैं.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत इस साल 2 जुलाई तक 37,601.37 करोड़ रुपये के लोन बांट चुकी है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत बिना गारंटी के लोन मिलता है. इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है.

मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाने की स्थिति में भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.

इस योजना के तहत औसतन न्यूनतम ब्याज दर करीब 12 फीसदी है.

आप मुद्रा लोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए वेबसाइट (https://www.mudra.org.in/) पर लॉगिन कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य

पीएम(PM) मुद्रा लोन योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि देश में अधिक से अधिक स्वरोजगार हो।

एमएसएमई(MSME) कैटेगरी के जितने भी कारोबारी अपना कारोबार चलाने में पैसों की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें मुद्रा लोन के जरिए मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 के अंतर्गत लाभार्थी मुद्रा लोन लेकर अपना खुद का छोटा कारोबार शुरू कर सकते है |

 इस योजना के जरिए लाभार्थी आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लाभ | Benefits of PM Mudra Loan

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार बैंक द्वारा 10 लाख तक का लोन(LOAN) उपलब्ध करा रही है ।

मुद्रा लोन से छोटे व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा जो अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकेंगे।

बैंक ऋण(LOAN) देने वाली संस्थाओं को नई तकनीक उपलब्ध कराएगी जिससे ऋण(LOAN) लेने और देने में आसानी होगी।

इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको कोई भी गारंटी नहीं देनी होगी।

इस योजना के जरिये सरकार द्वारा लोन प्राप्त करके देश के लोग अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकेंगे ।

पीएम मुद्रा लोन के लिए योग्यता बेसिक होती है।

मुद्रा लोन अप्रूव(APPROVE) होने पर किसी तरह की कोई प्रोसेसिंग फीस नही देना होता है।

PM मुद्रा लोन के लिए पात्रता | PM Mudra Loan Eligibility

भारतीय नागरिक होना चाहिए।

बिजनेस शुरु करने के लिए और बिजनेस का विस्तार करने के लिए 10 लाख तक की धनराशी की जरूरत हो।

कॉरपोरेट संस्था नहीं हो।

सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग (MSME) सेक्टर के सभी उद्योग मुद्रा योजना के लिए पात्र होते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के अन्तर्गत मुद्रा ऋण(LOAN) प्राप्त करने के लिए किसी बैंक, अल्प वित्त संस्था अथवा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी से संपर्क कर सकता है।

PMMY के अन्तर्गत ऋण(LOAN) लेने के लिए ऋणदात्री एजेंसी के सामान्य निबंधनों व शर्तों का पालन करना प़ड़ सकता है।

पीएम मुद्रा कार्ड क्या है? | PM MUDRA CARD

मुद्रा लोन लेने वाले लाभार्थी को मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाता है। यह मुद्रा कार्ड एक तरह से डेबिट कार्ड की तरह होता है

लाभार्थी को इसका इस्तेमाल अपने निजी कार्य के लिए करना होता है।

जिसे आप कहीं पर भी एटीएम से ₹ (रूपयें) निकाल सकेंगे ।

 इस कार्ड का एक पासवर्ड दिया जाता है, जो कि गुप्त रखना होता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) 2023 में आवेदन की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2023 के अन्तर्गत सभी इच्छुक लाभार्थी नीचे दिये गये ऑफिसियल लिंक (https://www.mudra.org.in/) को क्लिक करें –

official page pm mudra

अब आपके सामने ऑफिसियल होम पेज खुलकर आ जाएगा।

होम पेज पर आपको मुद्रा योजना के प्रकार दिखाई देंगे जो कि कुछ इस प्रकार है।  किसी एक योजना पर क्लिक करें।

  • फिर डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करिए।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म  पूछी गई सभी जरूरी जानकारियां ध्यान से भर देनी है ।
  • उसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा ।
  •  अब आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको यह एप्लीकेशन फॉर्म अपने नजदीकी बैंक में जमा करना होगा।
  • आपकी एप्लीकेशन के सत्यापन के बाद 1 महीने के अंदर आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।

PMMY मुद्रा पोर्टल पर लॉगइन(LOGIN) करने की प्रक्रिया

MUDRA LOGIN

अब आपके सामने PMMY मुद्रा पोर्टल पर लॉगइन(LOGIN) पेज खुलकर आ जाएगा।

यूजरनेम(USER NAME), पासवर्ड(PASSWORD) तथा कैप्चा कोड(CAPTCHA) दर्ज करना होगा।

अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार आप PMMY मुद्रा पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) ऑफलाइन प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत जो इच्छुक लाभार्थी लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है वह अपने नज़दीकी सरकारी बैंक ,निजी बैंक ,ग्रामीण बैंक और वाणिज्य बैंक आदि में अपने सभी दस्तावेज़ों के साथ जाकर आवेदन कर सकते है |

इसके बाद जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते वह जाकर Application Form लेकर भर दे।

अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी जैसा नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड होगा भरना ।

फिर आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा ।

इसके बाद फॉर्म बैंक में जमा कर दीजिए।

यह फॉर्म जमा करने के 1 महीने के अंतर्गत बैंक अधिकारी द्वारा आपका आवेदन फॉर्म सत्यापित करने के बाद लोन की धनराशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।

निष्कर्ष | CONCLUSION

COVID-19 महामारी के कारण उत्पन्न संकट के समय PMMY मुद्रा योजना के तहत प्रदान की जाने वाली ऋण(LOAN) राहत योजना MSMEs को अपना कामकाज निरंतर जारी रखने में मदद करेगा जिससे अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तथा देश के आर्थिक पुनरुत्‍थान को बल  मिलेगा।

FAQs (Frequently Asked Questions)

प्रश्न: मुद्रा योजना क्या है?

मुद्रा योजना एक बिजनेस लोन योजना है। इस योजना के तहत एमएसएमई(MSME) कारोबारियों को 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन, बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है।

प्रश्न : मुद्रा ऋण में ब्याज-दर कितनी है?

ब्याज-दरें विनियमन-मुक्त कर दी गई हैं और बैंकों को सूचित किया गया है कि वे भारतीय रिज़र्व बैंक के व्यापक दिशा-निर्देशों के अधीन रहते हुए उचित ब्याज दरें लगाएँ।

प्रश्न : क्या विकलांग व्यक्ति भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋणों के लिए पात्र हैं?

भारत का हर वह नागरिक मुद्रा ऋण ले सकता है जो ऋण लेने के लिए पात्र हो और जिसके पास आय अर्जक गतिविधि के लिए व्यवसाय-योजना हो। ऋण प्रस्ताव विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार और सेवा क्षेत्र में नए सूक्ष्म व्यवसाय उद्यम की स्थापना/पहले से विद्यमान उद्यम के उन्नयन के लिए होना चाहिए।

प्रश्न : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

कोई भी व्यक्ति, स्त्री या पुरुष, स्वामित्व-आधारित प्रतिष्ठान, भागीदारी फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अथवा अन्य निकाय प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन का पात्र है।

प्रश्न : क्या सीएनजी टेम्पो/टैक्सी की खरीद के लिए मुद्रा ऋण मिलता है?

यदि आवेदक सीएनजी टेम्पो/टैक्सी को सार्वजनिक परिवहन के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है तो उसकी खरीद के लिए मुद्रा ऋण मिल सकता है।

प्रश्न : मुद्रा लोन टोल फ्री नंबर क्या है?

मुद्रा लोन का टोल फ्री नंबर 18001801111 और 1800110001 है। और मुद्रा की वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ है।

प्रश्न : क्या स्टार्टअप मुद्रा लोन मिलता है?

मुद्रा लोन 50 हजार, 5 लाख, और 10 लाख रुपये है। इतने धन में किसी बड़े स्टार्टअप की कल्पना नहीं की जा सकती है। लिहाजा यह तय है कि मुद्रा लोन स्टार्टअप के लिए नहीं मिलता है। लेकिन अगर कोई एमएसएमी कैटेगरी का बिजनेस शुरु करना हो तो मुद्रा लोन लिया जा सकता है।

प्रश्न :मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है?

मुद्रा लोन मिलने का कोई तय समय – सीमा नहीं है। अगर मुद्रा लोन आवेदन के वक्त सभी कागजात पूरा होता है और सब कुछ सही होता है तो, 7 से 10 दिन के भीतर मुद्रा लोन मिल जाता है।

प्रश्न :क्या मुद्रा लोन योजना के लिए उम्र की कोई बाध्यता है? 

हां। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत बिजनेस लोन लेने के लिए न्यूनतम 23 साल और अधिकतम 65 साल उम्र होनी चाहिए।

प्रश्न : क्या मुद्रा लोन पर सब्सिडी मिलती है?

नहीं। मुद्रा लोजना के तहत लिये गये लोन पर केद्र सरकार द्वारा किसी तरफ की कोई भी सब्सिडी नहीं दी जाती है। हालांकि किशोर और तरुण मुद्रा लोन की रीपेमेंट की समय सीमा और मासिक किस्त (EMI) लोन की रकम और कारोबार की प्रकृति के हिसाब से तय की जाती है।

प्रश्न : क्या मुद्रा योजना के लिए जीवन बीमा की ज़रूरत पड़ती है?

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के लिए जीवन बीमा की ज़रूरत नहीं है।

प्रश्न : क्या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ऋण लेने के लिए पैन कार्ड का होना ज़रूरी है?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋणों के लिए पैन कार्ड का होना ज़रूरी नहीं है। किन्तु उधारकर्ता को वित्तीय संस्था की ‘ग्राहक को जानें’ संबंधी अपेक्षाएँ पूरी करनी होंगी।

नोट :- प्यारे दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना PMMY 2021 बारे में आवश्यक जानकारी दी हैं। आशा हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज कमेंट करके बताएँ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

2 thoughts on “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना(PMMY) 2023 | LATEST PM MUDRA LOAN YOJANA IN HINDI”

Leave a Comment