PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरूआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्दारा किया गया हैं, जिसके तहत अब भारतीय नागरिकों को एक डिजिटल हेल्थ आईडी दी जायेगी।
mysarkariyojana.org.in
डिजिटल हेल्थ कार्ड जो आपकी बीमारी, ईलाज और मेडिकल टेस्ट से जुड़ी सभी जानकारियों को एक जगह सुरक्षित रखेगा। यह एक डिजिटल हेल्थ कार्ड होगा, जिसमें लोगों के हेल्थ रिकार्ड से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ डिजिटली सुरक्षित रहेगा।
mysarkariyojana.org.in
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य हैं कि देश में हेल्थ केयर सिस्टमडिजिटल हो जाये, और मरीज से लेकर डाक्टर्स तक और देश को हर एक अस्पताल से लेकर, फार्मेसी तक सारी रिकार्ड एक क्लिक पर मौजूद हो।
mysarkariyojana.org.in
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एक तरह का आधार कार्ड की तरह होगा। इस हेल्थ आईडी कार्ड पर आपको 14 अंकों का एक नम्बर मिलेगा। इसी 14 अंकों के नम्बर से मेडिकल कामों में आपकी पहचान होगी।
mysarkariyojana.org.in
आजकल आपने देखा होगा कि जब भी कोई अस्पताल में जाते हैं, तो अलग से बैग में अपनी सारी पर्चियाँ, सारी रिपोर्ट्स आप जितने भी टेस्ट कराते हैं, उन सबकी रिपोर्ट लेकर जाते है, डॉक्टर के पास, लेकिन अब ऐसा करने की आवश्यकता नहीं हैं।
mysarkariyojana.org.in
PM Modi Health ID Card आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत इस बात की भी जानकारी दर्ज होगी। जो दवा आप ले रहे हैं, उसका आपकी स्वास्थ्य पर कितना असर हुआ हैं, इसके अलावा आपका डॉक्टर और दवा कम्पनियाँ भी डिजिटल रिकॉर्ड को एक्सेस कर पायेगी।