mysarkariyojana.org.in

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के अंतर्गत देश के लोगो को खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक का  लोन (Up to 10 lakh loan will be given to start small business ) प्रदान किया जा रहा है।

mysarkariyojana.org.in

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन स्कीम भारत सरकार की एक पहल है जो व्यक्तियों, SME और MSME को लोन प्रदान करती है।

mysarkariyojana.org.in

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते हैं. इनमें शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन शामिल हैं।

mysarkariyojana.org.in

1.  शिशु लोन: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना PMMY के तहत 50,000 रुपये तक का कर्ज दिया जाता है। 2. किशोर लोन: इसके तहत 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है. 3. तरुण लोन: इसके तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है.

mysarkariyojana.org.in

पीएम(PM) मुद्रा लोन योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि देश में अधिक से अधिक स्वरोजगार हो। एमएसएमई(MSME) कैटेगरी के जितने भी कारोबारी अपना कारोबार चलाने में पैसों की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें मुद्रा लोन के जरिए मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

mysarkariyojana.org.in

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार बैंक द्वारा 10 लाख तक का लोन(LOAN) उपलब्ध करा रही है । मुद्रा लोन से छोटे व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा जो अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकेंगे।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये बटन पर क्लिक करे