mysarkariyojana.org.in

पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ भारत योजना (PM Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana) 2021 का उद्घाटन हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी  के द्वारा  किया गया हैं।

mysarkariyojana.org.in

केंद्रीय बजट ने सितम्बर को इस दौरान प्रधानमंत्री पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ भारत योजना (PM Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana) को भी मंजूरी दी गई। यह 64,180 करोड़ रूपयें की योजना हैं, जिसके तहत स्वास्थ्य सुविधायें को सुधारने का काम किया जायेगा।

mysarkariyojana.org.in

पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ भारत योजना (PM Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana) के तहत मुख्य रूप से 17,788 ग्रामीण और 11,024 शहरी हेल्थ और वेलनेस सेंटर को सपोर्ट करने की व्यवस्था की जायेगी। PMO ने कहा कि 5 लाख से अधिक की आबादी वाले देश के सभी जिलों में क्रिटिकल केयर (critical care) केंद्रों की स्थापना की जाएगी।

mysarkariyojana.org.in

इंट्रीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन पोर्टल का सभी राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों में विस्तार किए जाने की योजना है, ताकि सभी पब्लिक हेल्थ लैब को जोड़ा जा सके 17 नई पब्लिक हेल्थ यूनिट को शुरू किया जाना हैं, और 33 मौजूदा पब्लिक हेल्थ यूनिट को प्रवेश बिंदुओं पर सुदृढ़ किया जायेगा।

mysarkariyojana.org.in

ये पब्लिक हेल्थ यूनिट 32 विमान-पत्तनों , 11 बन्दरगाहों और 7 लैंड क्रॉसिंग्स पर स्थित हैं, 15 स्वास्थ्य आपातकालीन ऑपरेशन केंन्द्रों और 2 मोबाइल अस्पतालों को स्थापित किया जायेगा।

mysarkariyojana.org.in

15 हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के साथ 9 बायों सेफ्टी लेवल 3 लैब की शुरूआत होगी, बजट में स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया गया हैं, इसके जरिए शहरों में अमृत योजना का विस्तार दिया जायेगा। इस बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को 137 फीसदी तक बढाया गया हैं।

पूरा पढ़ने के लिए नीेचे दिऐ गये लिंक पर क्लिक करें