पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ भारत योजना (PM Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana) के तहत मुख्य रूप से 17,788 ग्रामीण और 11,024 शहरी हेल्थ और वेलनेस सेंटर को सपोर्ट करने की व्यवस्था की जायेगी। PMO ने कहा कि 5 लाख से अधिक की आबादी वाले देश के सभी जिलों में क्रिटिकल केयर (critical care) केंद्रों की स्थापना की जाएगी।