Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 in Hindi

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 in Hindi | जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 | Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) | Jharkhand Diploma Level Combined Competitive Recruitment Online Form 2022 | JSSC Diploma Level Exam 2022 | Jharkhand Junior Engineer JE Exam 2022 | Jharkhand Junior Engineer JE Exam 2022 Admit Card

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन फार्म आ चुका हैं, जो अभ्यार्थी इस एग्जाम पेपर की तैयारी कर कर रहे है, उनके लिए खुशखबरी है।

इस ऑनलाईन आवेदन फार्म को आप 07 फरवरी 2022 से ऑनलाईन भर सकते  है, और इस आवेदन फार्म की भरने की आखिरी तारीख 08 मार्च 2022 तक आप इस फॉर्म को भर सकते है। 

Complete Form Last Date 13 मार्च 2022 तक आप इस आवेदन फॉर्म को पूरा भर सकते हैं, और इस फॉर्म के लिए Correction Last Date 16 मार्च 2022 तक आप आसानी से कोई भी Correction कर सकते हैं।

इस ऑनलाइन आवेदन फार्म को आप हमारी वेबसाइड के मदद से आसानी से भर सकते हैं, और इस Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 भर्ती से रिलेटेड सारी जानकारी हमारे वेबसाइड के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल को पूरा पढ़े। 

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 मुख्य तथ्य-

OrganisationJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
परीक्षा का नामJharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022
आयु सीमा18 साल से 35 साल
वैकेन्सी285 पद
आवेदन मोडऑनलाइन
परीक्षा मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
चयन प्रक्रियाComputer Based Test
आवेदन पत्र07 फरवरी 2022

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 Fees | आवेदन शुल्क-

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख 10 मार्च 2022 तक ही इस आवेदन शुल्क को आप जमा कर सकते हैं, और इस आवेदन शुल्क को बहुत ही ध्यान से आनलाईन पेमेंट करे, क्योंकि एक बार पेमेंट करने के  बाद आपका शुल्क को वापस नहीं किया जायेगा, इसलिए बहुत ही ध्यानपूर्वक इस आनलाईन आवेदन शुल्क को जमा करे।

इस आवेदन फार्म के लिए शुल्क जो लिया जायेगा अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क को लिया जायेगा, जिसे नीचे टेबल के  माध्यम से समझाया गया-

जनरल (GEN)100/- रूपयें
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 100/- रूपयें
EWS100/- रूपयें
अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) / PH50/- रूपयें
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से आप कर सकते हैं।

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 Age | आयु सीमा-

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए झारखंड एसएससी डिप्लोमा स्तर के जूनियर इंजीनियर भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त दिया जायेगा।

इस ऑनलाइन आवेदन फार्म के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए, और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अगर आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से कम व 35 वर्ष से अधिक हैं तो आप इस Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 ऑनलाइन फार्म को नहीं भर सकते हैं।

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 आयु में छूट-

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए झारखंड एसएससी डिप्लोमा स्तर के जूनियर इंजीनियर भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त दिया जायेगा। जिसे टेबल के माध्यम से आसानी से समझाया गया हैं, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़े-

आयु में छूट-

कैटेगरीआयु में छूट
अनारक्षित एवं आर्थिक कमजोर वर्ग35 साल
अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST)40 साल
महिला38 साल
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग37 साल

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 Vacancy Details-

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए कुल वैकेन्सी 285 पद भर्ती बोर्ड की तरफ से कुल पद निकाले गये हैं। जिसे नीचे टेबल के माध्यम से अच्छे से समझाया गया हैं-

पद का नाम

कुल पद

योग्यता

Junior Engineer JE Electrical

46

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए । उच्च शिक्षा योग्यता उम्मीदवार भी योग्य माने जायेगे।

Junior Engineer JE Civil

188

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। उच्च शिक्षा योग्यता उम्मीदवार भी पात्र होगे।

Junior Engineer JE Mechanical

51

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए । उच्च शिक्षा योग्यता उम्मीदवार भी पात्र होगे।

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 Category Wise Vacancy-

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए अलग- अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग पद निकाले गये हैं जिसे नीचे अच्छे से समझाया गया हैं-

पद का नामकुल पद
JE Electrical46
JE Civil188
JE Mechanical51
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़े- 

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 आवश्यक दस्तावेज-

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details. Photo, Sign, ID Proof, Etc.

सभी आवश्यक दस्तावेज को आनलाईन फार्म भरने के समय ध्यानपूर्वक सारी डिटेल्स को जरूरत आपको पडे़गी, आनलाईन फार्म भरने के बाद आप एप्लीकेशन फार्म को सेव या प्रिन्ट करके निकाल ले जो भविष्य में आपके काम आयेगा।

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 Syllabus | लिखित परीक्षा-

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आयोग द्दारा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा CBT ली जायेगी। परीक्षा का एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जायेगी।

कनीय अभियंता (विद्युत) के पद के लिए सीधी नियुक्ति हेतु मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम-

मुख्य परीक्षा

मुख्य परीक्षा के लिए दो पत्र होगें, यह परीक्षा दो पालियों में होगे, प्रत्येक पत्र के परीक्षा की अवधि 02 घंण्टा यानि 120 मिनट की होगी। इनमे निम्न विषय दिये गये हैं- 

पत्र -01

विषयप्रश्न
सामान्य अभियांत्रिकी80
सामान्य ज्ञान40
कुल120

Note – इस परीक्षा के लिए समय अवधि 02 घण्टे यानि 120 मिनट दिया जायेगा, यह पेपर बहुविकल्पीय प्रकार का होगा, और आनलाइन पेपर होगा, इस परीक्षा का कुल 120 मार्क्स का पेपर होगा।

पत्र -02

क्रम संख्यापद /सेवा का नामविषय
01कनीय अभियंता (विद्युत)विद्युत अभियंत्रण

Note – इस परीक्षा के लिए समय अवधि 02 घण्टे यानि 120 मिनट दिया जायेगा, इस परीक्षा का कुल 120 मार्क्स का पेपर होगा।

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 निगेटिव मार्क्स-

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए अभ्यार्थी के गलत उत्तर के लिए 01 अंक को काटा जायेगा, और सही उत्तर के लिए 03 अंक दिया जायेगा, इसलिए बहुत ही ध्यान से पेपर का सही उत्तर पर क्लिक करें ।

यह परीक्षा की समय-अवधि कुल 02 घण्टा यानि 120 मिनट दिया जायेगा, इस समय सीमा का अन्दर ही आपको पेपर को हल करना पड़ेगा।

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 आवेदन प्रक्रिया –

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल लिंक http://jssc.nic.in पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से नया पेज ओपेन हो जायेगा, और इस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को नीचे दिए गये APPLY NOW पर क्लिक करके डायरेक्ट भर सकते हैं-

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)

इस ऑफिशियल पेज पर आने के बाद आपके सामने नीचे Application Forms (Apply) के बटन पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपेन हो जायेगा, इस पेज पर आने के बाद आप Online Application Form for JDLCCE-2021 के सामने Apply Now के बटन पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से नया पेज ओपेन हो जायेगा-

JSSC Junior Engineer Online Registration
JSSC Junior Engineer Online Registration

इस पेज पर आने के बाद आप New Registration के बटन पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपेन हो जायेगा, इस पेज पर आने के बाद आप अपना नाम, पिता का नाम , मोबाइल नम्बर आदि को बहुत ही ध्यानपूर्वक भरे।

इस पेज पर दी गई सारी जानकारी को भरने के बाद आप नीचे कैप्चा कोड़ को बहुत ही ध्यानपूर्वक भरें, उसके बाद SUBMIT AND CONTINUE के बटन पर क्लिक करे, इस तरह से आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।

यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। आप का कमेंट हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 के सम्बन्धित लिंक-

Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए नीचे दिए गये हैं, जिसे आप बहुत ही आसानी से क्लिक करके आप इस आवेदन फॉर्म की सारी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कुछ इस प्रकार हैं-

ऑनलाईन एप्लिकेशन फार्म CLICK HERE
ऑनलाईन एप्लिकेशन नोटिफिकेशन PDF FORMClick Here
ऑफिशियल वेबसाइड Click Here
Exam Date पेपरजल्द ही
ADMIT CARDजल्द ही
Complete Form Last Date13 मार्च 2022

कुछ अन्य पढ़े Latest Updates-

UPPRPB UP Police Head Operator Online Form 2022 CLICK HERE
Jharkhand JSSC Excise Constable 2022  CLICK HERE
NHPC Limited Junior Engineer 2022  CLICK HERE
UP Police UPP Workshop Staff Online Form 2022 CLICK HERE
UPSC Civil Service Exam 2022 CLICK HERE

FAQs | Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 के सम्बन्धित प्रश्न-

प्रश्न: Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन फार्म भरने की आखिरी तिथि क्या हैं ?

इस आवेदन फार्म की भरने की अंतिम तारीख 08 मार्च 2022 तक आप इस आवेदन फार्म को आनलाइन भर सकते हैं।

प्रश्न: Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन फार्म कब से भरा जा रहा हैं ?

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 07  फरवरी 2022 से आप इस आवेदन फार्म को भर सकते हैं।

प्रश्न: Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए निगेटिव मार्क्स क्या हैं?

प्रत्येक सही उत्तर के लिए  3 अंक दिया जायेगा, तथा गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट दिया जायेगा।

प्रश्न: Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना हैं ?

आवेदन शुल्क जनरल(GEN), EWS व अन्य पिछड़ा वर्ग OBC के लिए 100 रूपयें और अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 50 रूपयें का आवेदन शुल्क लिया जायेगा।

प्रश्न: Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइड क्या हैं?

ऑफिशियल वेबसाइड – CLICK HERE

प्रश्न: Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details. Photo, Sign, ID Proof, ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक Etc.

प्रश्न: Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आयु कितनी हैं?

इस आवेदन फार्म के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

प्रश्न: Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए कुल पद कितने हैं?

कुल पद 285 पद इस वैकेन्सी के लिए निकाले गये  हैं।

प्रश्न: Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का कुल समय अवधि कितना हैं?

इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा कुल 2:00 घण्टे यानि 120 मिनट की होगी।

नोट :- प्यारे दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको Jharkhand SSC Diploma Level Junior Engineer 2022 जेएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती बारे में आवश्यक जानकारी दी हैं। आशा हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी।आपको यह जानकारी कैसी लगी प्लीज कमेंट करके बताएँ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Leave a Comment